संयुक्त राष्ट्र एशियाई और प्रशांत कृषि अभियांत्रिकी और मशीनरी केंद्र
संयुक्त राष्ट्र एशियाई और प्रशांत कृषि अभियांत्रिकी और मशीनरी केन्द्र (यूएनएपीसीएईएम) एशिया और प्रशांत क्षेत्र के लिए संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक आयोग (यूएनईएससीएपी) की एक क्षेत्रीय संस्था है जिसका मुख्यालय बीजिंग, चीन में स्थित है। यूएनएपीसीएईएम का उद्देश्य मानव संसाधन विकास के माध्यम से अपने सदस्य देशों को क्षमता निर्माण, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और सूचना नेटवर्किंग प्रदान करने के साथ-साथ लागत प्रभावी कृषि मशीनरी और अभियांत्रिकी पद्धतियों के विकास और संवर्धन एवं कृषि-आधारित उद्यम में नीति विश्लेषण है।