
डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय (रा०प्र०के०कृ०वि०), पूसा, एक राष्ट्रीय महत्व का संस्थान है जो कृषि शिक्षा, अनुसंधान और विस्तार सेवाओं को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित है। विश्वविद्यालय में आठ महाविद्यालय हैं, जिनमें तिरहुत कृषि महाविद्यालय, स्नातकोत्तर कृषि महाविद्यालय, कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय, मत्यसकी महाविद्यालय, पंडित दीन दयाल उपाध्याय उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय और कृषि व्यवसाय एवं ग्रामीण प्रबंधन स्कूल शामिल हैं।
डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय 10 स्नातक, 28 स्नातकोत्तर, 16 पीएचडी, 3 पीजी डिप्लोमा और 10 सर्टिफिकेट कोर्स सहित 67 शैक्षणिक कार्यक्रम कार्यान्वित करता है। विश्वविद्यालय में छात्रों की प्रवेश क्षमता 1,080 है। विश्वविद्यालय अपने शैक्षणिक गतिविधियों का विस्तार करते हुए बी.एससी. (ऑनर्स) नेचुरल एवं बी.एससी. (ऑनर्स) खाद्य पोषण एवं आहार विज्ञान में नया शेक्षणिक कार्यक्रम शुरू किया है ।
विश्वविद्यालय ने अनुसंधान में महत्वपूर्ण प्रगति की है, जिसमें 23 फसल किस्मों, 28 प्रौद्योगिकियों का विकास एवं 12 पेटेंट प्राप्त किए हैं। 16 कृषि विज्ञान केंद्रों (KVKs) के माध्यम से विस्तार सेवाओं से 3 लाख से अधिक किसानों और ग्रामीण युवाओं को लाभ हुआ है। विश्वविद्यालय ने IIRF 2024 में 7वां और NIRF 2024 में 29वां स्थान प्राप्त किया है। विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त की है, जिनमें डीजीसीए-स्वीकृत ड्रोन पायलट प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना एवं 2023 में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 5जी लैब का उद्घाटन शामिल है।
वेबसाइट : https://rpcau.ac.in/