कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा (बागवानी, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन, कृषि अभियांत्रिकी, कृषि विस्तार, पशु विज्ञान, आर्थिक सांख्यिकी एवं विपणन तथा मत्स्य पालन सहित) के सभी पहलुओं की देखभाल करना, जिसमें केंद्रीय एवं राज्य एजेंसियों के बीच समन्वय शामिल है।
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से संबंधित सभी मामलों में भाग लेना।
कृषि, बागवानी, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन, कृषि अभियांत्रिकी, कृषि विस्तार, पशु विज्ञान, आर्थिक सांख्यिकी एवं विपणन तथा मत्स्य पालन में नई प्रौद्योगिकी के विकास से संबंधित सभी मामलों में भाग लेना, जिसमें पादप एवं पशु परिचय एवं अन्वेषण तथा मृदा एवं भूमि उपयोग सर्वेक्षण एवं नियोजन जैसे कार्य शामिल हैं।
कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग, जिसमें विदेशी एवं अंतर्राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान एवं शैक्षिक संस्थाओं एवं संगठनों के साथ संबंध शामिल हैं, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों, संघों एवं कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा से संबंधित अन्य निकायों में भागीदारी तथा ऐसे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में अनुवर्ती निर्णय आदि शामिल हैं।
मौलिक, अनुप्रयुक्त एवं परिचालन अनुसंधान एवं उच्च शिक्षा कृषि वानिकी, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन, कृषि सांख्यिकी, अर्थशास्त्र और विपणन सहित कृषि में ऐसे अनुसंधान और उच्च शिक्षा का समन्वय करना।