कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (एएसआरबी), नई दिल्ली की प्रमुख उपलब्धि

वर्ष – 2024-25
नए कार्यालय भवन “चयन भवन” का उद्घाटन

दिनांक 31 जनवरी 2024 को, माननीय श्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने माननीय श्री कैलाश चौधरी और माननीया सुश्री शोभा करंदलाजे, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्रियों की उपस्थिति में कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल के नए कार्यालय भवन “चयन भवन” का उद्घाटन किया । डॉ. हिमांशु पाठक, सचिव, डेयर और महानिदेशक, भा.कृ.अनु.प. तथा डॉ. संजय कुमार, अध्यक्ष, कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल भी मौजूद थे । नवनिर्मित ‘‘चयन भवन” एक ‘‘गृह.5” रेटेड भवन है, जो इसकी ऊर्जा दक्षता को मान्यता देता है। कार्यक्रम के दौरान माननीय केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने मंडल की वार्षिक रिपोर्ट का विमोचन किया । माननीय श्री मुंडा जी ने उद्घाटन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि चयन भवन कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल में भर्ती, परीक्षा और संबंधित गतिविधियों में सुधार लाएगा ।

कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल ने 07 नवंबर 2024 को कई कार्यक्रमों के साथ अपना 52वां स्थापना दिवस मनाया:-

कार्यक्रम की शुरुआत कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार के स्वागत भाषण से हुई, जिन्होंने संगठन का ऐतिहासिक विवरण भी दिया। इसके बाद पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन और सम्मानित अतिथियों का पुष्पांजलि से स्वागत किया गया।

मुख्य अतिथि, सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित प्रोफेसर और पूर्व सचिव (डी.एस.आई.आर.) और महानिदेशक (सी.एस.आई.आर.) डॉ. शेखर सी. मांडे ने कृषि के क्षेत्र में शीर्ष प्रतिभाओं की पहचान करने और उन्हें विकसित करने में कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया । उन्होंने उत्कृष्टता के लिए कृ.वै.च.मं. की प्रतिबद्धता की सराहना की और संगठन से एक मजबूत और कुशल कृषि अनुसंधान प्रणाली के निर्माण में अपने प्रयासों को जारी रखने का आग्रह किया । डॉ. मांडे ने दो महत्वपूर्ण पहलों की भी शुरुआत की:

  • "कृ.वै.च.मं की यात्रा भाग-II": यह पुस्तक कृ.वै.च.मं की यात्रा और भारतीय कृषि में योगदान का दस्तावेजीकरण करती है।
  • नई कृ.वै.च.मं वेबसाइट: नई वेबसाइट कृ.वै.च.मं की सेवाओं और आउटरीच को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन की गई है।

मुख्य अतिथि, डॉ. हिमांशु पाठक, सचिव (डी.ए.आर.ई.) और महानिदेशक (भा.कृ.अनु.प.) ने भारत के कृषि अनुसंधान और शिक्षा पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने में कृ.वै.च.मं की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कृषि क्षेत्र के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने के लिए अभिनव और लीक से हटकर सोचने की आवश्यकता पर जोर दिया। डॉ. पाठक ने भा.कृ.अनु.प. के मिशन और विजन में कृ.वै.च.मं के योगदान की सराहना की।

कृ.वै.च.मं और भा.कृ.अनु.प. के पूर्व और वर्तमान नेताओं सहित कई प्रतिष्ठित अतिथियों ने संगठन के भविष्य के लिए अपनी अंतर्दृष्टि और सुझाव साझा किए। इनमें शामिल हैं:

  • डॉ. पंजाब सिंह, चांसलर, आर.एल.बी. सी.ए.यू., तथा पूर्व सचिव (डी.ए.आर.ई.) एवं डीजी (भा.कृ.अनु.प.)
  • डॉ. त्रिलोचन महापात्रा, अध्यक्ष, पी.पी.वी.एफ.आर.ए., तथा पूर्व सचिव (डी.ए.आर.ई.) एवं डीजी (भा.कृ.अनु.प.)
  • डॉ. आर बी सिंह, पूर्व अध्यक्ष, ए.एस.आर.बी., तथा पूर्व चांसलर, सी.ए.यू. इंफाल
  • डॉ. सी डी माई, पूर्व अध्यक्ष, कृ.वै.च.मं
  • डॉ. गुरबचन सिंह, पूर्व अध्यक्ष, कृ.वै.च.मं
  • डॉ. आदित्य कुमार मिश्रा, पूर्व चेयरमैन, कृ.वै.च.मं
  • डॉ. एन के त्यागी, पूर्व सदस्य, कृ.वै.च.मं
  • डॉ. एम जे मोदायिल, पूर्व सदस्य, कृ.वै.च.मं
  • डॉ. के के सिंह, पूर्व सदस्य, कृ.वै.च.मं
  • डॉ. पी के चक्रवर्ती, पूर्व सदस्य, कृ.वै.च.मं
  • डॉ. एस पी किमोथी, सदस्य, कृ.वै.च.मं
  • डॉ. मेजर सिंह, सदस्य, कृ.वै.च.मं
  • डॉ. बी एस द्विवेदी, सदस्य, कृ.वै.च.मं

समारोह के एक भाग के रूप में, कृ.वै.च.मं ने पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया।

समारोह का समापन गणमान्य व्यक्तियों के अभिनंदन और कृ.वै.च.मं की सचिव श्रीमती गरिमा श्रीवास्तव के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ ।

वर्ष - 2023-24

View of Interview Board

दिनांक 17 मई, 2023 और 16 फरवरी, 2024 के बीच, मंडल ने कुल 457 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया , जिनमें 28 अनुसंधान प्रबंधन पद (आर.एम.पी.) और 429 गैर - आर.एम.पी. पद शामिल हैं । ये पद वरिष्ठता क्रम में विभिन्न स्तरों उप महानिदेशक से लेकर कृषि विज्ञान केन्द्रों के वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष तक के हैं । दिनांक 31 मार्च, 2024 तक मंडल ने 410 पदों के लिए चयन प्रक्रिया पूरी कर ली थी ।

साक्षात्कार का एक दृश्य
रिपोर्टाधीन अवधि के दौरान पूरी की गई सीधी भर्ती प्रक्रिया का सारांश
राजभाषा कार्यान्वयन से संबंधित तिमाही रिपोर्ट
Quarterly meeting of Official Language Implementation Committee (OLIC)

31 मार्च, 2024 को समाप्त अवधि के लिए कृ.वै.च.मं. की तिमाही रिपोर्ट निम्नलिखित दर्शाती हैः

  • धारा (3) के तहत राजभाषा कार्यान्वयन का प्रदर्शन 100% रहा ।
  • इसके अतिरिक्त, मंडल द्वारा ‘क‘ और ‘ख‘ क्षेत्रों को भेजे गए पत्रों के उत्तर भी 100% थे ।
  • क्षेत्र ‘क‘, ‘ख‘ और ‘ग‘ के साथ हिंदी में पत्राचार 100% था। क्षेत्र ग में लक्ष्य 65% था ।
  • हिंदी में नोटिंग का समग्र प्रदर्शन 96.32% रहा, जो 75% के निर्धारित लक्ष्य से अधिक था ।
वर्ष - 2022-23

कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल ने हमेशा भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद् की विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुसार सबसे प्रतिभाशाली व्यक्तियों की पहचान करने और उनकी सिफारिश करने का प्रयास किया है। 2022-23 की अवधि की वार्षिक रिपोर्ट में यह विशेष महत्व रखती है चूंकि कृ.वै.च.मं. के इतिहास में 102 अनुसंधान प्रबंधन पदों (आर.एम.पी.) के लिए आयोजित साक्षात्कार यह पहली बार हुआ है।

स्कोर कार्ड का संशोधन 2022

वर्ष के दौरान, भा.कृ.अनु.प. में पार्श्व प्रवेश के माध्यम से गैर-आर.एम.पी. पदों पर सीधे भर्ती के लिए स्कोरकार्ड में इसकी निष्पक्षता बढ़ाने के लिए व्यापक सुधार किया गया है। संशोधित स्कोरकार्ड में महत्वपूर्ण विशेषताएँ शामिल की गईं हैं, जिनकी रूपरेखा नीचे दी गई हैः

प्रभागाध्यक्ष (एच.ओ.डी.)/क्षेत्रीय केन्द्रों के अध्यक्ष (एच.ओ.आर.एस.)/परियोजना समन्वयक (पी.सी.)/प्रधान वैज्ञानिक और वरिष्ठ वैज्ञानिक पदों के लिए स्कोर कार्ड का विवरण:-
सीधी भर्ती के लिए अंकों की भरिता
प्रभागाध्यक्ष (एच.ओ.डी.)/क्षेत्रीय केन्द्र के अध्यक्ष(एच.ओ.आर.एस.)/परियोजना समन्वयक (पी.सी.), प्रधान वैज्ञानिक और वरिष्ठ वैज्ञानिक पदों के लिए आवेदन पत्र में संशोधन

सीधी भर्ती के तहत गैर-आर.एम.पी. पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को संशोधित स्कोरकार्ड के अनुरूप संशोधित किया गया है और विज्ञापन संख्या 02/2022. से लागू किया गया है। ऑनलाइन आवेदन करने और संशोधित स्कोरकार्ड के अनुसार आवेदनों की स्क्रीनिंग के लिए वेब आधारित एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है। एप्लीकेशन सॉफ़्टवेयर को ऑनलाइन एप्लीकेशन और स्कोरकार्ड सूचना प्रणाली (ओ.ए.एस.आई.एस.) नाम दिया गया है और इसे https://asrbapplication.in पर ऑनलाइन एक्सेस किया जा सकता है।

Year -2021-22
अनुसंधान प्रबंधन पदों के लिए स्कोरकार्ड में संशोधन

वर्ष के दौरान, पार्श्व प्रवेश के आधार पर भा.कृ.अनु.प. के अनुसंधान प्रबंधन पदों (आर.एम.पी.) में सीधे भर्ती के लिए स्कोरकार्ड को और अधिक उदेश्यपूर्ण बनाने के लिए इसमें संशोधन किया गया है। संशोधित स्कोरकार्ड की महत्वपूर्ण विशेषताएँ इस प्रकार हैं :

सीधी भर्ती के लिए अंकों की भारिता

क्रमांक अनुसंधान प्रबंधन पद (आरएमपी) स्कोरकार्ड अंक साक्षात्कार अंक कुल
1 उप महानिदेशक (डीडीजी)/राष्ट्रीय संस्थान एवं अनुसंधान संस्थान के निदेशक समकक्ष पद 70 30 100
2 निदेशक/परियोजना निदेशक/सहायक महानिदेशक (ADG)/राष्ट्रीय संस्थान के संयुक्त निदेशक और समकक्ष पद 70 30 100
भा.कृ.अनु.प.-मानद विश्वविद्यालय (डी.यू.), उपमहानिदेशक (डी.डी.जी.) और समकक्ष पदों के लिए स्कोरकार्ड का सारांश
मद संख्या विशेषताएं / उपलब्धियां / योगदान / प्रदर्शन संकेतक और स्कोर / अंकों का वितरण अधिकतम अंक
1. अनुसन्धान प्रबंधन में योगदान 16
2. पेशेवर उपलब्धियां 02
3. सम्मान/ पुरस्कार/ विशेष प्राप्तियां 12
4. खोज, आविष्कार, नवाचार, प्रौद्योगिकियां एवं उत्पाद 12
5. अध्यापन/ अनुसन्धान/ विस्तार 06
6. प्रकाशन 14
7. ए.पी.ए.आर. 08
सकल योग 70
भा.कृ.अनु.प.-मानद विश्वविद्यालय (डी.यू.), उपमहानिदेशक (डी.डी.जी.) और समकक्ष पदों के लिए स्कोरकार्ड का सारांश
मद संख्या विशेषताएं / उपलब्धियां / योगदान / प्रदर्शन संकेतक और स्कोर / अंकों का वितरण अधिकतम अंक
1. अनुसन्धान प्रबंधन में योगदान 16
2. पेशेवर उपलब्धियां 02
3. सम्मान/ पुरस्कार/ विशेष प्राप्तियां 12
4. खोज, आविष्कार, नवाचार, प्रौद्योगिकियां एवं उत्पाद 12
5. अध्यापन/ अनुसन्धान/ विस्तार 06
6. प्रकाशन 14
7. ए.पी.ए.आर. 08
सकल योग 70
अनुसंधान प्रबंधन पदों के लिए आवेदन प्रपत्र में संशोधन

सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रपत्र में संशोधित स्कोरकार्ड के अनुरूप संशोधन किए गए हैं और इन्हें विज्ञापन संख्या 01/2021 से लागू किए गए हैं । संशोधित स्कोरकार्ड के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने और आवेदनों की जांच के लिए वेब आधारित एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है । एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर को ओएसिस (ऑनलाइन एप्लिकेशन और स्कोरकार्ड सूचना प्रणाली) नाम दिया गया है और इसे https://asrb_h_application.in लिंक पर ऑनलाइन एक्सेस किया जा सकता है ।

कृ.वै.च.मं.-ओएसिस (ऑनलाइन एप्लीकेशन एण्ड स्कोरकार्ड इनफार्मेशन सिस्टम)
वर्ष - 2020-21
राष्ट्रिय पात्रता परीक्षा (नेट) प्रमाण पत्रों का डिजिलीकरण

वर्ष 2019-20 से, नेट परीक्षा 2018 से आगे के सभी नेट प्रमाणपत्रों को डिजिटाइज़ कर दिया गया है और केवल भारत सरकार के मैटी (एमईआईटीवाई) के डिजीलौकर ऐप के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है ।

ऑनलाइन परीक्षाएं

रिपोर्ट अवधि के दौरान, मंडल ने भा.कृ.अनु.प.-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट)-2021, ए.आर.एस.-2021 (प्रारंभिक) और वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी (टी- 6) पदों के लिए देष भर के 32 केंद्रों में एक ऑनलाइन संयुक्त परीक्षा आयोजित करने हेतु 30 मार्च, 2021 को एक अधिसूचना जारी की ।

आवेदनों की स्क्रीनिंग एवं साक्षात्कारों के लिए विडियो कांफ्रेंसिंग सुविधा का सृजन

राष्ट्रिय हित में कोविड-19 महामारी के दौरान भी अनुसंधान प्रबंधन पदों पर भर्ती की गति को बनाए रखने के लिए आवेदनों की स्क्रीनिंग और साक्षात्कार के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा का एक नेटवर्क बनाया गया था । विशेषज्ञों और उम्मीदवारों के साथ सुरक्षित और निर्बाध संचार प्रबंधन के लिए एन.आई.सी. की मदद से कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल में तीन स्थानों और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के 51 संस्थानों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा स्थापित की गई थी । इससे मंडल को आवेदनों की स्क्रीनिंग और साक्षात्कार आयोजित करने के दौरान कोविड 19 महामारी प्रोटोकॉल का पालन करने में काफी मदद मिली है ।

वर्ष- 2019-20
कृ.वै.च.मं. के नए भवन का शिलान्यास
Foundation stone laying ceremony

शिलान्यास समारोह

Lighting
of the ceremonial lamp by Hon’ble Union Minister of Agriculture and
Farmers’ Welfare Shri Narendra Singh Tomar and other senior officers

माननीय केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और पंचायती राज मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 4 नवंबर, 2019 को नई दिल्ली के पूसा परिसर में कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल (कृ.वै.च.मं.) के नए कार्यालय भवन का शिलान्यास किया । इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने उच्च क्षमता वाले वैज्ञानिक और तकनीकी कार्मिक प्रदान करने में कृ.वै.च.मं की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की जिसने कृषि क्षेत्र की उत्पादकता और उत्पादन को कई गुना बढ़ा दिया और देश को खाद्य-सुरक्षित बनाने के साथ ही बड़े पैमाने पर कृषि उत्पादों के निर्यात में सक्षम बनाया ।

The Chief Guest Hon’ble Union Minister of Agriculture & Farmers' Welfare Honouring Hon'ble Union Minister of Agriculture and Farmers’
Welfare other dignitaries on the Diace with bouquet

माननीय केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री का पुष्प गुच्छ से स्वागत मंच पर मुख्य अतिथि माननीय केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री एवं अन्य महानुभाव

सुधार
डिजिटलीकरण

पहले मुद्रित रूप में जारी किए गए नेट प्रमाणपत्रों की आसान पुनर्प्राप्ति के लिए मंडल ने नेट परीक्षा 2018 (II) के नेट प्रमाणपत्रों के डिजिटलीकरण की पहल की है । अब, नेट परीक्षा 2018 से नेट प्रमाण पत्र, भारत सरकार के एमईआईटीवाई के डिजीलोकर (डीआईजीआईएलओसीकेईआर) ऐप के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है।

ऑनलाइन परीक्षाएँ

कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल धीरे-धीरे प्रगति करते हुए पारंपरिक कागज-कलम वाली परीक्षा से कम्प्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा की ओर अग्रसर हो गया है । वर्ष के दौरान मंडल ने एक राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा-2019 का सफलतापूर्वक आयोजन किया है। इस परीक्षा हेतु कुल 46,353 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था।

स्क्रीनिंग और साक्षात्कार

अब कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डिजिटल मोड पर पार्श्व प्रवेश/सीधे साक्षात्कार और वैज्ञानिकों के मूल्यांकन की स्क्रीनिंग और साक्षात्कार आयोजित करने की योजना बना रहा है।

वर्ष- वर्ष- 2018-19

भारत सरकार ने 1 अगस्त 2018 को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में जारी अधिसूचना सं. 25/सीएम/2018(प) दिनांक 06.08.2018; मामला सं. 213/25/2018 (मद सं.-7) द्वारा लिए गए एक निर्णय में कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल के पुनर्गठन को मंजूरी दे दी है। इस निर्णय को 9 अगस्त 2018 को औपचारिक रूप से भारत सरकार के राजपत्र में अधिसूचित किया गया है।

  1. कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल (कृ.वै.च.मं.) में चार सदस्यों का निकाय होगा जिसमें एक अध्यक्ष व तीन सदस्य होंगे ।
  2. मंडल का अध्यक्ष निम्न में से चुना जाएगा :
    1. पीएच.डी. उपाधि प्राप्त सेवा से निवृत्त वैज्ञानिक या तकनीकीविद या शिक्षाविद जिसे लोक सेवक के रूप में सेवा करने का 25 वर्ष का अनुभव हो या सेवानिवृत्त व्यक्ति जिसे सार्वजनिक प्रशासन या कृषि अथवा संबंधित क्षेत्रों में कम से कम 25 वर्ष का अनुभव हो ।
    2. इसके लिए चयन कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के विद्यमान निर्देशों के अनुसार मंत्रालय/विभाग द्वारा नियुक्त उच्च स्तरीय खोज व चयन समिति द्वारा किया जाना चाहिए ।
    3. इस प्रकार चुने गए अध्यक्ष का अपने पिछले संगठन में कोई ग्रहणाधिकार नहीं होना चाहिए। अध्यक्ष का दर्जा भारत सरकार के सचिव के पद के समतुल्य होगा और उसे उचित वेतन व लाभ प्रदान किए जाएंगे ।
  3. मंडल के तीन अन्य सदस्य 7वें केन्द्रीय वेतन आयोग के वेतन लेवल 14 के समतुल्य पद या प्राध्यापक के समतुल्य पद पर कार्यरत वैज्ञानिकों में से चुने जाएंगे जिन्हें विषयों के निम्न तीन समूहों में से किसी एक विषय में कम से कम 20 वर्ष का अनुभव होगा ।
    1. फसल विज्ञान एवं बागवानी विज्ञान सहित पादप विज्ञान समूह
    2. पशु विज्ञान एवं मात्स्यिकी विज्ञान समूह
    3. प्राकृतिक संसाधन प्रबंध, कृषि अभियांत्रिकी, कृषि विस्तार, कृषि शिक्षा, कृषि अर्थशास्त्र और कृषि सांख्यिकी जैसी सामाजिक विज्ञान
  4. जो उभरते हुए विषय उपरोक्त तीन समूहों के अंतर्गत नहीं आते हैं उन्हें कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री की स्वीकृति से विषयों के उपरोक्त तीनों समूहों में से किसी भी एक समूह में शामिल किया जा सकता है।
  5. कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल के अध्यक्ष तथा सदस्यों के वेतन लेवल निम्नानुसार होंगे:
    1. अध्यक्ष, कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल-लेवल-17; मूल वेतन 2,25,000/-रु. (निर्धारित)
    2. सदस्य, कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल-लेवल-16, मूल वेतन 2,05,400-2,24,400/-रु.
  6. कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल के अध्यक्ष एवं सदस्यों का कार्यकाल 3 वर्ष या 65 वर्ष की आयु, इनमें से जो भी पहले हों, होगा ।
  7. स्वायत्तता, गोपनीयता, जवाबदेही तथा कुशल कार्य संचालन के उद्देश्य से कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल का सचिवालय में प्रशासनिक स्टाफ का अपना संवर्ग (केडर) होगा तथा इसका स्वतंत्र प्रशासनिक नियंत्रण होगा । इसे भा.कृ.अ.प. के स्टाफ से होने वाली तैनाती के विद्यमान प्रावधान से मुक्त किया जाएगा । मंडल के सभी स्टाफ के लिए कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल नियोक्ता तथा अनुशासनिक प्राधिकरण होगा ।
  8. सचिव, कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल का पद वेतन लेवल 14 में संयुक्त सचिव के स्तर का होगा तथा प्रारंभिक वेतन 1,44,200 रु. होगा जिसके लिए केन्द्रीय स्टाफिंग योजना के माध्यम से भरे जाने का प्रावधान किया जाएगा । सचिव समस्त प्रशासनिक, वित्तीय, समन्वयन, पर्यवेक्षण, अनुशासनिक एवं सतर्कता संबंधी मामलों का प्रमुख होगा तथा मंडल के स्वतंत्र कार्य संचालन के लिए मंडल के अध्यक्ष व सदस्यों को आवश्यक परिचालनीय सहायता उपलब्ध कराएगा ।
  9. कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल का मध्य प्रबंधन उप सचिव/ निदेशक की श्रेणी का होगा तथा इससे संबंधित पदों को भा.कृ.अ.प. के अवर सचिवों की पदोन्नति और केन्द्रीय स्टाफिंग योजना की प्रतिनियुक्ति से 40:60 के अनुपात में भरा जाएगा। बाहरी अनुभवी मेन पावर मध्यम स्तर के प्रबंधन की कुशलता बढ़ाने में सहायता पहुंचाएगी । कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल सीसीएस (सीसीए) नियमावली, 1965 के संदर्भ में नियंत्रणकारी प्राधिकरण तथा अनुशासनिक प्राधिकरण होगा ।
  10. कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल प्रशासनिक स्टाफ के लिए नियोक्ता/नियंत्रणकर्ता एवं अनुशासनिक प्राधिकरण होगा ।
  11. कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल उपरोक्त प्रशासनिक स्टाफ के लिए भर्ती नियमावली (आरआर) बनाएगा जिसके लिए वह केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री की स्वीकृति से कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के दिशानिर्देशों/अनुदेशों का पालन करेगा ।
  12. कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल को भा.कृ.अ.प. से विसम्बद्ध करके कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग (डेयर) से सम्बद्ध किया जाएगा । मंडल के बजट को भा.कृ.अ.प. के बजट से अलग करके डेयर के अंतर्गत सृजित किया जाएगा ।
  13. ऑनलाइन परीक्षाएं

    कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल धीरे-धीरे अब ए.आर.एस. (मुख्य) परीक्षा को छोड़कर कम्प्यूटर आधारित परीक्षा पद्धति पर लिखित परीक्षा लेने लगा है । वर्ष के दौरान मंडल द्वारा तीन परीक्षाएं अर्थात् ए.आर.एस.-2017 (प्रारंभिक) और नेट-2018 (I और II) के अलावा टी-1 परीक्षा, आशुलिपिक ग्रेड-III के लिए कौशल परीक्षा और एलडीसी-2016 परीक्षा आयोजित की गई। इन परीक्षाओं का विवरण नीचे दिया गया है:

    क्रम संख्या परीक्षाएं पंजीकृत प्रत्याशियों की संख्या
    1 एसआरएस—2017 (प्रारंभिक) और नेट—2018 (I) 65,966
    2 टी—1 परीक्षा 11,797
    3 आधिकारिक ग्रेड—III—2017 की कौशल परीक्षा में सफल प्रत्याशी 1,936
    4 एलडीसी—2016 की कौशल परीक्षा के लिए सफल प्रत्याशी 1,037
    5 नेट—2018 (II) 41,778
    कुल 1,22,778