अंतरराष्ट्रीय बागवानी विज्ञान सोसायटी
अंतरराष्ट्रीय बागवानी विज्ञान सोसाइटी (इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर हॉर्टिकल्चरल साइंसेज), बेल्जियम का गठन वर्ष 1959 में किया गया था। इसके 7000 से अधिक सदस्य हैं जो लगभगा 50 देशों का प्रतिनिधित्व करते हैं। यह बागवानी वैज्ञानिकों का, विश्व का अग्रणी स्वतंत्र संगठन है। इसका उद्देश्य बागवानी विज्ञान की सभी शाखाओं में गतिविधियों और शिक्षा को बढ़ावा देना तथा प्रोत्साहित करना है और इसकी संगोष्ठियों, सेमिनार, सम्मेलन और प्रकाशन आदि के माध्यम से वैश्विक स्तर पर सहयोग और ज्ञान हस्तांतरण की सुविधा प्रदान करना है।
अधिक जानकारी के लिए लॉग ऑन करें