आसियान- भारत कृषि सहयोग

भारत 1992 में आसियान का क्षेत्रीय वार्ता भागीदार बना और 1995 में पूर्ण वार्ता भागीदार बना और दोनों के बीच वर्ष 2002 से शिखर सम्‍मेलन स्‍तर की बैठकें होती आई हैं। भारत तथा आसियान सदस्‍य देशों की अर्थव्‍यवस्‍था के लिए कृषि एक महत्‍वपूर्ण क्षेत्र होने के नाते, भारत-आसियान कृषि कार्य समूह बहुत जरूरी है। कई क्षेत्रों और मसलों की समरूपता को देखते हुए इस सहयोग का उद्देश्‍य अन्‍य बातों के साथ-साथ इस क्षेत्र में फसलों, पशुधन एवं मात्स्यिकी का उत्‍पादन व उत्‍पादकता बढ़ाने और प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन के लिए प्रौद्योगिकियाँ विकसित करने हेतु संयुक्‍त अनुसंधान को बढ़ावा देने तथा संयुक्‍त उपक्रमों के विकास, प्रौद्योगिकियों विशेषज्ञता और सामग्रियों के अदान-प्रदान में सहयोग करना है। पहले आसियान-भारत कृषि कार्य समूह की बैठक दिनांक 29-31 जनवरी, 2011 को नई दिल्‍ली में हुई थी। इस बैठक में आसियान के 10 सदस्‍य देशों अर्थात: ब्रुनईदरूस्लेम, कम्‍बोडिया, इंडोनेशिया, लाओ पी डी आर, मलेशिया, म्‍यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, वियतनाम तथा भारत के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। आसियान सचिवालय के प्रतिनिधियों ने भी इसमें भाग लिया था।

आसियान-भारत कृषि एवं वानिकी कार्य समूह की दूसरी बैठक 6-8 मार्च, 2012 को पलेमबेंग, दक्षिणी सुमात्रा, इंडोनेशिया में हुई थी। बैठक में भारत-आसियान कृषि सहयोग को बढ़ाने के लिए कई गतिविधियाँ प्रस्‍तावित की गई थीं।

मध्‍यावधि कार्य‍योजना (2021-25) के अन्‍तर्गत, प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में कृषि में उच्‍च शिक्षा के लिए आसियान-भारत फैलोशिप, किसानों के दौरों का अदान-प्रदान, जलवायु अनुकूल कृषि में रोबोट और ड्रोनों का इस्‍तेमाल, फलों व सब्जियों के लिए फसलोत्‍तर प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देना, कृषि में दूसरे देशों से होने वाली बीमारियों की रोकथाम और स्‍वास्‍थ्‍य प्रबंधन शामिल हैं।

मिलेट्स को जलवायु अनुकूली फसल के तौर पर प्रोत्‍साहित करने के लिए ‘मिलेट्स उत्‍सव’आयोजित करने के प्रयास किए गए थे। पहला आसियान-भारत मिलेट्स उत्‍सव 22-26 नवम्‍बर, 2023 को जर्काता में आयोजित किया गया था। दूसरा आसियान-भारत मिलेट्स उत्‍सव 14-15 दिसम्‍बर, 2023 को नई दिल्‍ली में आयोजित किया गया था।

हाल ही में, कृषि एवं सम्‍बद्ध विज्ञान में उच्‍च शिक्षा हेतु आसियान-भारत फैलोशिप शुरू की गई है। आईसीएआर के अंतर्गत सर्वोत्‍तम संस्‍थान और कृषि विश्‍वविद्यालयों में परास्‍नातक डिग्री प्राप्‍त करने के लिए 50 फैलोशिप दी जानी हैं।

आसियान-भारत कृषि एवं वानिकी कार्य समूह की आठवीं बैठक वर्चुअल रूप में दिनांक 21-11- 2023 को हुई जिसकी मेज़बानी भारत (डेयर/आईसीएआर) ने की और इसकी अध्‍यक्षता सचिव, डेयर तथा महानिदेशक, आईसीएआर ने की।

आसियान-भारत कृषि वानिकी मंत्री स्‍तरीय आठवीं बैठक वर्चुअल रूप में दिनांक 25 अक्‍तूबर, 2024 को हुई। बैठक की अध्‍यक्षता म्‍यांमार और भारत द्वारा संयुक्त रूप से की गई। श्री भागीरथ चौधरी, माननीय राजमंत्री (कृषि एवं किसान कल्‍याण) ने भारत की ओर से बैठक की अध्‍यक्षता की। बैठक में, आसियान-भारत कृषि एवं वानिकी मंत्री स्‍तरीय नौवीं बैठक वर्ष 2026 में भारत में करने पर सहमति बनी।