भाकृअनुप-राष्ट्रीय मांस अनुसंधान केन्द्र का राजभाषायी निरीक्षण
25 अगस्त, 2022, हैदराबाद
भाकृअनुप-राष्ट्रीय मांस अनुसंधान केंद्र, हैदराबाद का राजभाषायी निरीक्षण संसदीय राजभाषा समिति की दूसरी उपसमिति द्वारा प्रो. (श्रीमती) रीता बहुगुणा जोशी की अध्यक्षता में, तथा श्रीमती रंजनबेन भट्ट, सांसद लोकसभा; श्री सुशील कुमार गुप्ता, सांसदराज्यसभा; सुश्री. संगीता यादव, सांसद राज्यसभा एवं सचिवालय समिति के पदाधिकारियों के साथ डॉ.एस.बी.बारबुद्धे, निदेशक; डॉ संजीव गुप्ता, सहायक महानिदेशक, (तिलहन और दाल) भा.कृ.अनु.प., नई दिल्ली; डॉ लक्ष्मण आर चटलोड, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रभारी राजभाषा, डॉ. एस.आर. यादव, सहायक निदेशक, राजभाषा; डॉ.ए.आर.सेन, डॉ योगेश गाडेकर, डॉ रितुपर्णा बनर्जी, वैज्ञानिक एवं श्री. ओ.पी. जोशी, स.मु.त.अ., हिंदी अनुभाग, भा.कृ.अनु.प. – नई दिल्ली की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
समिति ने इस संस्थान के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए। संस्थान का यह पहला राजभाषा निरिक्षण था, जो पूर्णतः सफल रहा।
(स्रोतः भाकृअनुप-राष्ट्रीय मांस अनुसंधान केंद्र, हैदराबाद)