भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद
पृष्ठभूमि
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (भाकृअनुप), कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग (डेयर), कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन एक स्वायत्त संगठन है। पूर्व में इसे इंपीरियल काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च के रूप में जाना जाता था, इसकी स्थापना 16 जुलाई 1929 को कृषि पर रॉयल कमीशन की रिपोर्ट के अनुसरण में सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के तहत एक पंजीकृत सोसायटी के रूप में की गयी था। भाकृअनुप का मुख्यालय नई दिल्ली में है। परिषद पूरे देश में बागवानी, मत्स्य पालन और पशु विज्ञान सहित कृषि में अनुसंधान और शिक्षा के समन्वयन, मार्गदर्शन और प्रबंधन के लिए शीर्ष निकाय है। देश भर में फैले 111 भाकृअनुप संस्थानों और 73 कृषि विश्वविद्यालयों के साथ यह विश्व की सबसे बड़ी राष्ट्रीय कृषि प्रणालियों में से एक है। भाकृअनुप ने अपने अनुसंधान और प्रौद्योगिकी विकास के माध्यम से भारत में हरित क्रांति और कृषि क्षेत्र में उसके बाद के विकास की शुरुआत करने में अग्रणी भूमिका निभाई है। भाकृअनुप ने कृषि में उच्च शिक्षा में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने में एक प्रमुख भूमिका निभाई है। यह विज्ञान और प्रौद्योगिकी विकास के अत्याधुनिक क्षेत्रों में कार्यरत है और इसके वैज्ञानिकों को उनके क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है।
मील के पत्थर
• 1957 में मक्का पर पहली अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना की शुरुआत
• 1958 में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान को मानद विश्वविद्यालय का दर्जा प्रदान किया गया
• 1960 में पंतनगर में भूमि अनुदान पैटर्न पर प्रथम राज्य कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना
• 1966 में भाकृअनुप के दायरे में विभिन्न कृषि अनुसंधान संस्थानों को नियोजित करना
• 1973 में कृषि मंत्रालय में कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग (डेयर) की स्थापना
• 1974 में पुडुचेरी (पांडिचेरी) में प्रथम कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) की स्थापना
• 1975 में कृषि अनुसंधान सेवा और कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल की स्थापना
• 1979 में प्रयोगशाला से खेत की ओर कार्यक्रम और राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान परियोजना(एनएआरपी) का शुभारंभ
• 1995 में इंस्टीट्यूशन विलेज लिंकेज प्रोग्राम (आईवीएलपी) की शुरुआत
• 1996 में नई दिल्ली में राष्ट्रीय जीन बैंक की स्थापना
• हरित क्रान्ति में अपने बहुमूल्य योगदान के लिए भाकृअनुप को 1989 में किंग बॉडॉइन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राइस व्हीट कंसोर्शियम में साझेदारी के तहत किए गए अनुसंधान और विकास प्रयासों के लिए 2004 में फिर से किंग बॉडॉइन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
• 1998 में राष्ट्रीय कृषि प्रौद्योगिकी परियोजना (एनएटीपी) और 2005 में राष्ट्रीय कृषि नवाचार परियोजना (एनएआईपी) का शुभारंभ
अधिदेश
• सतत कृषि के लिए अनुसंधान और प्रौद्योगिकी विकास का नियोजन, दायित्व, समन्वयन और बढ़ावा देना।
• गुणवत्तायुक्त मानव संसाधन विकास के लिए कृषि शिक्षा में सहायता और समन्वय करना।
• कृषि आधारित ग्रामीण विकास के लिए प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग, अंगीकरण, ज्ञान प्रबंधन और क्षमता विकास के लिए अग्रपंक्ति विस्तार।
• कृषि अनुसंधान, शिक्षा और विस्तार में नीति, सहयोग और परामर्श सेवा।
विषय वस्तु प्रभाग
भाकृअनुप में निम्नलिखित विषय वस्तु प्रभाग हैं:
• फसल विज्ञान
• बागवानी विज्ञान
• प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन
• कृषि अभियांत्रिकी
• पशु विज्ञान
• मात्स्यिकी विज्ञान
• कृषि शिक्षा
• कृषि विस्तार
31 अगस्त, 2021 की तारीख तक बजट आंबटन
भाकृअनुप को कुल बजट आंबटन रू 8008.02 करोड़
कोई अन्य विवरण, यदि हो तो
आईसीएआर संस्थान, मानद विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र, राष्ट्रीय ब्यूरो एवं निदेशालय / परियोजना निदेशालय
मानद विश्वविद्यालय – 4
1. भाकृअनुप – भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली
2. भाकृअनुप – राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान, करनाल
3. भाकृअनुप – भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर
4. भाकृअनुप – केन्द्रीय मत्स्य शिक्षा संस्थान, मुंबई
संस्थान – 65
1. भाकृअनुप – केन्द्रीय द्विपीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पोर्ट ब्लेयर
2. भाकृअनुप – केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान, जोधपुर
3. भाकृअनुप – केन्द्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर
4. भाकृअनुप - केंद्रीय अंतर्स्थलीय मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान, बैरकपुर
5. भाकृअनुप – केन्द्रीय खाराजली जीवपालन संस्थान, चेन्नई
6. भाकृअनुप - केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान, हिसार
7. भाकृअनुप – केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मखदूम
8. भाकृअनुप - केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल
9. भाकृअनुप – केन्द्रीय शुष्क बागवानी संस्थान, बीकानेर
10. भाकृअनुप - केंद्रीय कपास अनुसंधान संस्थान, नागपुर
11. भाकृअनुप – केन्द्रीय मत्स्य प्रौद्योगिकी संस्थान, कोचीन
12. भाकृअनुप – केन्द्रीय मीठा जल जीवपालन संस्थान, भुवनेश्वर
13. भाकृअनुप – केन्द्रीय कपास प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान, मुंबई
14. भाकृअनुप – केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, लखनऊ
15. भाकृअनुप – केन्द्रीय शीतोष्ण बागवानी संस्थान, श्रीनगर
16. भाकृअनुप – केन्द्रीय सस्योत्तर अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, लुधियाना
17. भाकृअनुप – केन्द्रीय समुद्री मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान, कोच्चि
18. भाकृअनुप – केन्द्रीय रोपण फसल अनुसंधान संस्थान, कासरगोड
19. भाकृअनुप – केन्द्रीय आलू अनुसंधान संस्थान, शिमला
20. भाकृअनुप – केन्द्रीय पटसन एवं संबद्ध रेशा अनुसंधान संस्थान, बैरकपुर
21. भाकृअनुप – केन्द्रीय बारानी कृषि अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद
22. भाकृअनुप – राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, कटक
23. भाकृअनुप – केन्द्रीय भेड एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर , राजस्थान
24. भाकृअनुप – भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान, देहरादून
25. भाकृअनुप – केन्द्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान, करनाल
26. भाकृअनुप – केन्द्रीय तम्बाकू अनुसंधान संस्थान, राजमुंद्री
27. भाकृअनुप – केन्द्रीय कंद फसल अनुसंधान संस्थान, त्रिवेंद्रम
28. भाकृअनुप – पूर्वी क्षेत्र के लिए भाकृअनुप अनुसंधान परिसर, पटना
29. भाकृअनुप – उत्तरपूर्वी क्षेत्र के लिए भाकृअनुप अनुसंधान परिसर, बारापानी
30. भाकृअनुप – केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान, ईला ओल्ड गोवा, गोवा
31. भाकृअनुप – भारतीय कृषि सांख्यिकी अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली
32. भाकृअनुप – भारतीय चारागाह व चारा अनुसंधान संस्थान, झांसी
33. भाकृअनुप – भारतीय कृषि जैवप्रोद्योगिकी संस्थान, रांची
34. भाकृअनुप – भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान, बैंगलुरु
35. भाकृअनुप – भारतीय प्राकृतिक रॉल एवं गोंद अनुसंधान संस्थान, रांची
36. भाकृअनुप – भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान, कानपुर
37. भाकृअनुप – भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान, भोपाल
38. भाकृअनुप – भारतीय मसाला अनुसंधान संस्थान, कोझीकोड
39. भाकृअनुप – भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ
40. भाकृअनुप – भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी
41. भाकृअनुप – राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान एवं प्रबंधन अकादमी, हैदराबाद
42. भाकृअनुप – राष्ट्रीय जैविक स्ट्रैस प्रबंधन संस्थान, रायपुर
43. भाकृअनुप – राष्ट्रीय अजैविक स्ट्रैस प्रबंधन संस्थान, मालेगांव, महाराष्ट्र
44. भाकृअनुप – राष्ट्रीय पशु पोषण एवं शरीर क्रिया विज्ञान संस्थान, बैंगलुरु
45. भाकृअनुप – राष्ट्रीय प्राकृतिक रेशा अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, कोलकाता
46. भाकृअनुप – राष्ट्रीय पशु रोग जानपदिक एवं सूचना विज्ञान संस्थान, हैब्बल, बैंगलुरु
47. भाकृअनुप – गन्ना प्रजनन संस्थान, कोयबंटूर
48. भाकृअनुप – विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा
49. भाकृअनुप – केन्द्रीय गोवंश अनुसंधान संस्थान, मेरठ, उत्तर प्रदेश
50. भाकृअनुप – राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान, भोपाल
51. भाकृअनुप – भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान, लुधियाना
52. भाकृअनुप – केन्द्रीय कृषिवानिकी अनुसंधान संस्थान, झांसी
53. भाकृअनुप – राष्ट्रीय कृषि आर्थिकी एवं नीति अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली
54. भाकृअनुप – भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान, करनाल
55. भाकृअनुप – भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान, मोदीपुरम
56. भाकृअनुप – भारतीय खाद्यान्न अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद
57. भाकृअनुप – भारतीय तिलहन अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद
58. भाकृअनुप – भारतीय तेल ताड़ अनुसंधान संस्थान, पेदावेगी, पश्चिम गोदावरी
59. भाकृअनुप – भारतीय जल प्रबंधन संस्थान, भुवनेश्वर
60. भाकृअनुप – भारतीय चावल अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद
61. भाकृअनुप – केन्द्रीय कृषिरत महिला संस्थान, भुवनेश्वर
62. भाकृअनुप – केन्द्रीय नीबू वर्गीय अनुसंधान संस्थान, नागपुर
63. भाकृअनुप – भारतीय बीज अनुसंधान संस्थान, मऊ
64. भाकृअनुप – भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पोस्ट बाक्स नम्बर 48, हजारीबाग, झारखण्ड
65. भाकृअनुप – राष्ट्रीय पादप जैवप्रौद्योगिकी संस्थान, नई दिल्ली
राष्ट्रीय अनुसंधान केन्द्र – 14
1. भाकृअनुप – राष्ट्रीय केला अनुसंधान केन्द्र, त्रिची
2. भाकृअनुप – राष्ट्रीय अंगूर अनुसंधान केन्द्र, पूणे
3. भाकृअनुप – राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केन्द्र, मुजफ्फरपुर
4. भाकृअनुप – राष्ट्रीय अनार अनुसंधान केन्द्र, सोलापुर
5. भाकृअनुप – राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र, बीकानेर
6. भाकृअनुप – राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केन्द्र, हिसार
7. भाकृअनुप – राष्ट्रीय मांस अनुसंधान केन्द्र, हैदराबाद
8. भाकृअनुप – राष्ट्रीय मिथुन अनुसंधान केन्द्र, मेड्जीफेमा, नागालैंड
9. भाकृअनुप – राष्ट्रीय आर्किड अनुसंधान केन्द्र, पक्यांग, सिक्किम
10. भाकृअनुप – राष्ट्रीय शूकर अनुसंधान केन्द्र, गुवाहाटी
11. भाकृअनुप – राष्ट्रीय बीज मसाला अनुसंधान केन्द्र, अजमेर
12. भाकृअनुप – राष्ट्रीय याक अनुसंधान केन्द्र, पश्चिम केमांग
13. भाकृअनुप – राष्ट्रीय समेकित कीट प्रबंधन अनुसंधान केन्द्र, नई दिल्ली
14. भाकृअनुप – महात्मा गांधी समेकित कृषि अनुसंधान संस्थान, मोतीहारी
राष्ट्रीय ब्यूरो – 6
1. भाकृअनुप – राष्ट्रीय पादप आनुवंशिकी संसाधन ब्यूरो, नई दिल्ली
2. भाकृअनुप – राष्ट्रीय कृषि के लिए महत्वपूर्ण सूक्ष्मजीव ब्यूरो, मऊ, उत्तर प्रदेश
3. भाकृअनुप – राष्ट्रीय कृषि के लिए उपयोगी कीट संसाधन ब्यूरो, बैंगलुरु
4. भाकृअनुप – राष्ट्रीय मृदा सर्वेक्षण एवं भूमि उपयोग नियोजन ब्यूरो, नागपुर
5. भाकृअनुप – राष्ट्रीय पशु अनुवांशिक संसाधन ब्यूरो, करनाल
6. भाकृअनुप – राष्ट्रीय मत्स्य अनुवांशिक संसाधन ब्यूरो, लखनऊ
निदेशालय/परियोजना निदेशालय – 13
1. भाकृअनुप – मूंगफली अनुसंधान निदेशालय, जूनागढ़
2. भाकृअनुप – सोयाबीन अनुसंधान निदेशालय, इन्दौर
3. भाकृअनुप – तोरिया एवं सरसों अनुसंधान निदेशालय, भरतपुर
4. भाकृअनुप – खुंब अनुसंधान निदेशालय, सोलन
5. भाकृअनुप – प्याज एवं लहसुन अनुसंधान निदेशालय, पुणे
6. भाकृअनुप – काजू अनुसंधान निदेशालय, पुत्तूर
7. भाकृअनुप – औषधीय एवं सगंधीय पादप अनुसंधान निदेशालय, आणंद
8. भाकृअनुप – पुष्पोत्पादन अनुसंधान निदेशालय, पूणे, महाराष्ट्र
9. भाकृअनुप – खरपतवार अनुसंधान निदेशालय, जबलपुर
10. भाकृअनुप – खुर एवं मुंहपका रोग परियोजना निदेशालय, मुक्तेश्वर
11. भाकृअनुप – कुक्कुट अनुसंधान निदेशालय, हैदराबाद
12. भाकृअनुप – कृषि ज्ञान प्रबंध निदेशालय, नई दिल्ली
13. भाकृअनुप – शीतजल मात्स्यिकी अनुसंधान निदेशालय, भीमताल, नैनीताल
अपर सचिव
डेयर (वित्त) एवं वित्त सलाहकार, भाकृअनुप अपर सचिव,
डेयर एवं सचिव, भाकृअनुप उपमहानिदेशक
फसल विज्ञान उपमहानिदेशक
बागवानी विज्ञान उपमहानिदेशक
प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन उपमहानिदेशक
पशु विज्ञान उपमहानिदेशक
मात्स्यिकी विज्ञान
निदेशक (वित्त) निदेशक, डेयर सहायक
महानिदेशक सहायक
महानिदेशक सहायक
महानिदेशक सहायक
महानिदेशक सहायक
महानिदेशक
वित्त निदेशक, कार्मिक फसल विज्ञान के संस्थान बागवानी विज्ञान के संस्थान मृदा, सस्य विज्ञान, कृषिवानिकी संस्थान पशु विज्ञान के संस्थान मात्स्यिकी संस्थान
निदेशक, निर्माण कार्य राष्ट्रीय अनुसंधान केन्द्र राष्ट्रीय अनुसंधान केन्द्र राष्ट्रीय अनुसंधान केन्द्र राष्ट्रीय अनुसंधान केन्द्र राष्ट्रीय अनुसंधान केन्द्र
प्रशासन एवं समन्वयन ब्यूरो एआईसीआरपी ब्यूरो ब्यूरो ब्यूरो
कार्मिक एआईसीआरपी एआईसीआरपी एआईसीआरपी
विधि
सतर्कता
निर्माण कार्य
प्रचार एवं पीआर
उपमहानिदेशक
कृषि अभियांत्रिकी उपमहानिदेशक
कृषि विस्तार उपमहानिदेशक
कृषि शिक्षा परियोजना निदेशक, कृषि ज्ञान प्रबंध निदेशालय
सहायक
महानिदेशक सहायक
महानिदेशक सहायक
महानिदेशक अंग्रेजी संपादकीय
कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी, सांख्यिकी संस्थान जोनल कोआर्डिनेटिंग यूनिट केन्द्रीय, सामान्य एवं मानद विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय हिन्दी संपादकीय
एआईसीआरपी कृषि विज्ञान केन्द्र नार्म फोटोग्राफी
राष्ट्रीय प्रदर्शन एआईसीआरपी प्रोडक्शन
ऑपरेशनल रिसर्च प्रोजेक्ट सेन्टर ऑफ एडवांस्ड स्टडीस व्यवसाय
प्रयोगशाला से खेत की ओर परियोजनाएं स्कालरशिप/ फैलोशिप एरिस
नेशनल प्रोफेसर्स प्रशासन एवं वित्त
नेशनल फैलो
प्रोफेशनल रिसोर्स यूटिलैजेशन
पुस्तकालय
परिशिष्ट-।
गतिविधि कार्यक्रमों का वर्गीकरण
डेयर सचिवालय, अंशदान, एपी सेस, केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालयों और एनएएएस एवं आईएयूए के लिए वर्ष 2019-20 के लिए बजट आकलन (बीई) और संशोधित आकलन (आरई) और वर्ष 2021-22 के लिए बीई सारणी 1 में दिया गया है
सारणी 1. डेयर का बजट आकलन और संशोधित आकलन
मद बजट आकलन संशोधित आकलन बजट आकलन
2019-20 2019-20 2021-22
संयुक्त बजट संयुक्त बजट संयुक्त बजट
मुख्य शीर्ष ‘3451’
090 सचिवालय आर्थिक सेवाएं 805.00 688.00 755.00
मुख्य शीर्ष ‘2415’
80 सामान्य
80.120 अन्य संस्थानों की सहायता
01 केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय इम्फाल को अनुदान सहायता
010031 सामान्य अनुदान सहायता - - -
010035 पूंजीगत परिसंपत्ति सृजन के लिए अनुदान - - -
010036 वेतन अनुदान सहायता - - -
02 केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय बुंदेलखंड को अनुदान सहायता
020031 सामान्य अनुदान सहायता 405.00 405.00 500.00
020035 पूंजीगत परिसंपत्ति सृजन के लिए अनुदान 6992.00 7671.00 10000.00
020036 वेतन अनुदान सहायता 500.00 425.00 500.00
03 केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय बिहार को अनुदान सहायता
030031 सामान्य अनुदान सहायता 1010.00 955.00 1100.00
030035 पूंजीगत परिसंपत्ति सृजन के लिए अनुदान 10000.00 10000.00 6000.00
030036 वेतन अनुदान सहायता 8000.00 8000.00 7490.00
05 राष्ट्रीय कृषि विज्ञान अकादमी और भारतीय कृषि विश्वविद्यालय संघ को अनुदान सहायता
050031 सामान्य अनुदान सहायता 156.00 156.00 160.00
050035 पूंजीगत परिसंपत्ति सृजन के लिए अनुदान - - -
050036 वेतन अनुदान सहायता - - -
06 कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल
060031 सामान्य अनुदान सहायता 1570.00 892.00 900.00
060035 पूंजीगत परिसंपत्ति सृजन के लिए अनुदान 1490.00 21.00 500.00
060036 वेतन अनुदान सहायता 900.00 571.00 658.00
80.798 अंतरराष्ट्रीय सहयोग (लघु शीर्ष)
01 कॉमनवेल्थ एग्रीकल्चर ब्यूरो को भारत का सदस्यता अंशदान
010032 अंशदान 25.35 25.35 25.35
02 अंतरराष्ट्रीय कृषि अनुसंधान पर परामर्शदात्री समूह को भारत का सदस्यता अंशदान
020032 अंशदान 590.00 545.00 545.00
04 कृषि अनुसंधान संस्थानों का एशिया प्रशांत संघ
040032 अंशदान 9.00 9.00 9.00
05 एन.ए.सी.ए.
050032 अंशदान 46.00 46.00 46.00
07 अंतरराष्ट्रीय बीज परीक्षण संघ, ज्यूरिख, स्विटजरलैंड
070032 अंशदान 4.25 4.25 4.25
08 अंतरराष्ट्रीय बागवानी विज्ञान सोसाइटी, बेल्जियम
080032 अंशदान 0.40 0.40 0.40
मुख्य शीर्ष ‘2552’ पूर्वोत्तर क्षेत्र
259 सामान्य (कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा योजनाएं) (लघु शीर्ष)
01 केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, इम्फाल को सामान्य अनुदान सहायता
010031 सामान्य अनुदान सहायता 2393.00 2240.00 2400.00
010035 पूंजीगत परिसंपत्ति सृजन के लिए अनुदान 6700.00 6700.00 9000.00
010036 वेतन अनुदान सहायता 9500.00 9522.00 8990.00
कुल 51096.00 48876.00 49583.00
अनुदान मांग 2020-2021 पर टिप्पणियां
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
मांग संख्या 2
कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग
ए. बजट आंबटन, निवल वसूली नीचे दिए गए हैं
योजनाएं वास्तविक 2018-19 बजट 2019-2020 संशोधित 2019-2020 बजट 2020-2021
राजस्व पूंजी कुल राजस्व पूंजी कुल राजस्व पूंजी कुल राजस्व पूंजी कुल
सकल वसूली प्राप्तियां 7943.58
-399.33
... ...
...
... 7943.58
-399.33
... 8078.76
...
... ...
...
... 8078.76
...
... 7846.17
...
...
...
...
...
7846.17
...
...
8362.58
...
...
...
...
...
8362.58
...
...
निवल 7544.25 ... 7544.25 8078.76 ... 8078.76 7846.17 ...
7846.17 8362.58 ...
8362.58
केन्द्र का व्यय
(I) केन्द्र का स्थापना खर्च
1. सचिवालय
कुल - सचिवालय 2415
3451
6.25
6.64
12.89 ...
...
... 6.25
6.64
12.89 6.85
7.95
14.80 ...
...
... 6.85
7.95
14.80 6.40
6.78
13.18 ...
...
... 6.40
6.78
13.18 6.30
7.55
13.85 ...
...
... 6.30
7.55
13.85
(II) केंद्रीय क्षेत्र की योजनाएं/परियोजनाएं
2. कृषि विस्तार
कुल – कृषि विस्तार
2415
2552
205.53
...
205.53
...
...
...
205.53
...
205.53
208.67
12.48
221.15
...
...
...
208.67
12.48
221.15
208.67
12.48
221.15
...
...
...
208.67
12.48
221.15
228.82
13.68
242.50
...
...
...
228.82
13.68
242.50
3. कृषि अभियांत्रिकी
कुल – कृषि अभियांत्रिकी 2415
2552 59.50
...
59.50 ...
...
... 59.50
...
59.50 62.30
1.72
64.02 ...
...
... 62.30
1.72
64.02 62.23
1.79
64.02 ...
...
... 62.23
1.79
64.02 67.05
2.95
70.00 ...
...
... 67.05
2.95
70.00
प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन
4. कृषिवानिकी अनुसंधान सहित प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन संस्थान
कुल - कृषिवानिकी अनुसंधान सहित प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन संस्थान
2415
2552
148.51
...
148.51
...
...
...
148.51
...
148.51
132.32
27.16
159.48
...
...
...
132.32
27.16
159.48
129.02
29.81
158.83
...
...
...
129.02
29.81
158.83
141.52
32.48
174.00
...
...
...
141.52
32.48
174.00
5. जलवायु अनुकूल कृषि पहल
कुल – जलवायु अनुकूल कृषि पहल 2415
2552 44.21
...
44.21 ...
...
... 44.21
...
44.21 40.52
7.04
47.56 ...
...
... 40.52
7.04
47.56 41.40
4.60
46.00 ...
...
... 41.40
4.60
46.00 46.80
5.20
52.00 ...
...
... 46.80
5.20
52.00
फसल विज्ञान
6. फसल विज्ञान
कुल – फसल विज्ञान 2415
2552 651.99
...
651.99 ...
...
... 651.99
...
651.99 652.94
48.59
701.53 ...
...
... 652.94
48.59
701.53 602.00
33.00
635.00 ...
...
... 602.00
33.00
635.00 680.38
35.12
715.50 ...
...
... 680.38
35.12
715.50
7. बागवानी विज्ञान
कुल बागवानी विज्ञान 2415
2552 165.75
...
165.75 ...
...
... 165.75
...
165.75 173.47
4.87
178.34 ...
...
... 173.47
4.87
178.34 156.43
17.18
173.61 ...
...
... 156.43
17.18
173.61 174.60
19.40
194.00 ...
...
... 174.60
19.40
8. राष्ट्रीय कृषि विज्ञान कोष 2415 50.75 ... 50.75 54.80 ... 54.80 50.00 ... 50.00 55.00 ... 55.00
9. पशु विज्ञान
पशु विज्ञान
कुल – पशु विज्ञान
2552
288.98
...
288.98
...
...
...
288.98
...
288.98
300.55
10.43
310.98
...
...
...
300.55
10.43
310.98
299.57
10.43
310.00
...
...
...
299.57
10.43
310.00
297.00
33.00
330.00
...
...
...
297.00
33.00
330.00
10. मात्स्यिकी विज्ञान
कुल – मात्स्यिकी विज्ञान 2415
2552 132.34
...
132.34 ...
...
... 132.34
...
132.34 141.38
1.01
142.39 ...
...
... 141.38
1.01
142.39 141.38
1.01
142.39 ...
...
... 141.38
1.01
142.39 152.40
3.60
156.00 ...
...
... 152.40
3.60
156.00
कृषि शिक्षा
11. कृषि विश्वविद्यालय एवं संस्थान
कुल कृषि विश्वविद्यालय एवं संस्थान
2415
2552
525.59
...
525.59
...
...
...
525.59
...
525.59
535.35
30.16
565.51
...
...
...
535.35
30.16
565.51
429.84
20.16
450.00
...
...
...
429.84
20.16
450.00
454.40
25.60
480.00
...
...
...
454.40
25.60
480.00
12. आर्थिकी, सांख्यिकी एवं प्रबंधन 2415 27.66 ... 27.66 29.76 ... 29.76 29.76 ... 29.76 30.00 ... 30.00
13. राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना 155.28 ... 155.28 ... ... ... ... ... ... ... ... ...
14. राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना (ईएपी) 52.63 ... 52.63 223.68 ... 223.68 207.85 ... 207.85 230.00 ... 230.00
कुल – केंद्रीय क्षेत्र योजनाएं /प्रोजेक्ट्स 2508.72 ... 2508.72 2699.00 ... 2699.00 2488.61 ... 2488.61 2729.00 ... 2729.00
अन्य केंद्रीय क्षेत्र व्यय
बी. स्वायत्त निकाय
15. भाकृअनुप मुख्यालय
2552 5056.09
...
5056.09 ...
...
... 5056.09
...
5056.09 4711.75
157.05
4868.80 ...
...
... 4711.75
157.05
4868.80 4721.23
147.57
4868.80 ...
...
... 4721.23
147.57
4868.80 4977.75
160.00
5137.75 ...
...
... 4977.75
160.00
5137.75
16. केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय 2415
2552 363.92
...
363.92 ...
...
... 363.92
...
363.92 269.07
185.93
455.00 ...
...
... 269.07
185.93
455.00 274.56
184.62
459.18 ...
...
... 274.56
184.62
459.18 255.90
203.90
459.80 ...
...
... 255.90
203.90
459.80
17. राष्ट्रीय कृषि विज्ञान अकादमी 2415 1.96 ... 1.96 1.56 ... 1.56 1.56 ... 1.56 1.60 ... 1.60
18. कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल ... ... ... 39.60 ... 39.60 14.84 ... 14.84 20.58 ... 20.58
कुल – स्वायत्त शासी निकाय 5421.97 ... 5421.97 5324.96 ... 5324.96 5344.38 ... 5344.38 5619.73 ... 5619.73
अन्य
19. वास्तविक वसूली
3451 -399.33
...
-47.00 ...
...
... -399.33
...
-47.00 ...
...
... ...
...
... ...
...
... ...
...
... ...
...
... ...
...
... ...
...
... ...
...
... ...
...
...
कुल योग 7544.25 ... 7544.25 8078.76 ... 8078.76 7846.17 ... 7846.17 8362.58 ... 8362.58
विकासात्मक शीर्ष
आर्थिक सेवायें
1. कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा 7537.61 .. 7537.61 7584.37 ... 7584.37 7376.74 ... 7376.74 7820.10 ... 7820.10
2. सचिवालय – आर्थिक सेवायें 6.64 ... 6.64 7.95 ... 7.95 6.78 ... 6.78 7.55 ... 7.55
कुल – आर्थिक सेवायें 7544.25 ... 7544.25 7592.32 ... 7592.32 7383.52 ... 7383.52 7827.65 ... 7827.65
अन्य
3. उत्तर पूर्वी क्षेत्र ... ... ... 486.44 ... 486.44 462.65 ... 462.65 534.93 ... 534.93
कुल – अन्य ... ... ... 486.44 ... 486.44 462.65 ... 462.65 534.93 ... 534.93
कुल 7544.25 ... 7544.25 8078.76 ... 8078.76 7846.17 ... 7846.17 8362.58 ... 8362.58
अनुलग्नक-11
भाकृअनुप और इसके संस्थानों में कुल कार्मिकों की संख्या तथा इनमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्ग तथा दिव्यांग कार्मिकों की संख्या
क्र. सं. पदनाम कुल स्वीकृत पद कुल नियुक्त कार्मिक अनुसूचित जाति कार्मिक अनुसूचित जनजाति कार्मिक अन्य पिछड़ा वर्ग कार्मिक दिव्यांग कार्मिक
संख्या कुल कार्मिक % संख्या कुल कार्मिक % संख्या कुल कार्मिक % संख्या कुल कार्मिक %
1. वैज्ञानिक पद
क. वैज्ञानिक 4451 3776 542 14.35 214 5.67 1047 27.73 28 0.74
ख. वरिष्ठ वैज्ञानिक 1295 889 60 6.75 16 1.80 113 12.71 0 0.00
ग. प्रधान वैज्ञानिक 665 323 15 4.64 3 0.93 26 8.05 1 0.31
घ. आरएमपी 175 94 2 2.13 0 0.00 1 1.06 0 0.00
कुल 6586 5082 619 12.18 233 4.58 1187 23.36 29 0.57
2. तकनीकी पद
क. श्रेणी I 3699 2512 502 19.98 275 10.95 455 18.11 52 2.07
ख. श्रेणी II 2555 1689 297 17.58 126 7.46 339 20.07 28 1.66
ग. श्रेणी III 502 244 43 17.62 19 7.79 39 15.98 5 2.05
कुल 6756 4445 842 18.94 420 9.45 833 18.74 85 1.91
3. प्रशासनिक पद
क. श्रेणी ‘क’ पद :
निदेशक (एसडी)/ निदेशक/ जेडी-सह-रजिस्ट्रार/ उप सचिव/ अवर सचिव/ सीएओ/ एसएओ/ एओ/ निदेशक (वित्त)/नियंत्रक/ सीएफ एंड एओ/ एसएफएओ/ एफ एंड एओ/ एलए/ निदेशक (राजभाषा)/ उप-निदेशक (राजभाषा)/ सहायक निदेशक (राजभाषा)/पीपीएस 333 253 39 15.42 16 6.32 32 12.65 5 1.98
ख. श्रेणी ‘ख’ पद :
एएफ एंड एओ/ एएओ/ एसओ/पीएस/एलओ/एएलए/ सहायक/ पीए/ जेएओ 2808 1921 307 15.98 153 7.96 233 12.13 35 1.82
ग. श्रेणी ‘ग’ पद :
उच्च श्रेणी लिपिक/स्टैनो/ एलडीसी 1719 1042 194 18.62 94 9.02 240 23.03 23 2.21
कुल 4860 3216 540 16.79 263 8.18 sos 15.70 63 1.96
4. कुशल सहायक कर्मचारी
कुल 5039 3829 1075 28.08 321 8.38 652 17.03 47 1.23
पृष्ठभूमि
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (भाकृअनुप), कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग (डेयर), कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन एक स्वायत्त संगठन है। पूर्व में इसे इंपीरियल काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च के रूप में जाना जाता था, इसकी स्थापना 16 जुलाई 1929 को कृषि पर रॉयल कमीशन की रिपोर्ट के अनुसरण में सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के तहत एक पंजीकृत सोसायटी के रूप में की गयी था। भाकृअनुप का मुख्यालय नई दिल्ली में है। परिषद पूरे देश में बागवानी, मत्स्य पालन और पशु विज्ञान सहित कृषि में अनुसंधान और शिक्षा के समन्वयन, मार्गदर्शन और प्रबंधन के लिए शीर्ष निकाय है। देश भर में फैले 111 भाकृअनुप संस्थानों और 73 कृषि विश्वविद्यालयों के साथ यह विश्व की सबसे बड़ी राष्ट्रीय कृषि प्रणालियों में से एक है। भाकृअनुप ने अपने अनुसंधान और प्रौद्योगिकी विकास के माध्यम से भारत में हरित क्रांति और कृषि क्षेत्र में उसके बाद के विकास की शुरुआत करने में अग्रणी भूमिका निभाई है। भाकृअनुप ने कृषि में उच्च शिक्षा में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने में एक प्रमुख भूमिका निभाई है। यह विज्ञान और प्रौद्योगिकी विकास के अत्याधुनिक क्षेत्रों में कार्यरत है और इसके वैज्ञानिकों को उनके क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है।
मील के पत्थर
• 1957 में मक्का पर पहली अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना की शुरुआत
• 1958 में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान को मानद विश्वविद्यालय का दर्जा प्रदान किया गया
• 1960 में पंतनगर में भूमि अनुदान पैटर्न पर प्रथम राज्य कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना
• 1966 में भाकृअनुप के दायरे में विभिन्न कृषि अनुसंधान संस्थानों को नियोजित करना
• 1973 में कृषि मंत्रालय में कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग (डेयर) की स्थापना
• 1974 में पुडुचेरी (पांडिचेरी) में प्रथम कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) की स्थापना
• 1975 में कृषि अनुसंधान सेवा और कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल की स्थापना
• 1979 में प्रयोगशाला से खेत की ओर कार्यक्रम और राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान परियोजना(एनएआरपी) का शुभारंभ
• 1995 में इंस्टीट्यूशन विलेज लिंकेज प्रोग्राम (आईवीएलपी) की शुरुआत
• 1996 में नई दिल्ली में राष्ट्रीय जीन बैंक की स्थापना
• हरित क्रान्ति में अपने बहुमूल्य योगदान के लिए भाकृअनुप को 1989 में किंग बॉडॉइन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राइस व्हीट कंसोर्शियम में साझेदारी के तहत किए गए अनुसंधान और विकास प्रयासों के लिए 2004 में फिर से किंग बॉडॉइन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
• 1998 में राष्ट्रीय कृषि प्रौद्योगिकी परियोजना (एनएटीपी) और 2005 में राष्ट्रीय कृषि नवाचार परियोजना (एनएआईपी) का शुभारंभ
अधिदेश
• सतत कृषि के लिए अनुसंधान और प्रौद्योगिकी विकास का नियोजन, दायित्व, समन्वयन और बढ़ावा देना।
• गुणवत्तायुक्त मानव संसाधन विकास के लिए कृषि शिक्षा में सहायता और समन्वय करना।
• कृषि आधारित ग्रामीण विकास के लिए प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग, अंगीकरण, ज्ञान प्रबंधन और क्षमता विकास के लिए अग्रपंक्ति विस्तार।
• कृषि अनुसंधान, शिक्षा और विस्तार में नीति, सहयोग और परामर्श सेवा।
विषय वस्तु प्रभाग
भाकृअनुप में निम्नलिखित विषय वस्तु प्रभाग हैं:
• फसल विज्ञान
• बागवानी विज्ञान
• प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन
• कृषि अभियांत्रिकी
• पशु विज्ञान
• मात्स्यिकी विज्ञान
• कृषि शिक्षा
• कृषि विस्तार
31 अगस्त, 2021 की तारीख तक बजट आंबटन
भाकृअनुप को कुल बजट आंबटन रू 8008.02 करोड़
कोई अन्य विवरण, यदि हो तो
आईसीएआर संस्थान, मानद विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र, राष्ट्रीय ब्यूरो एवं निदेशालय / परियोजना निदेशालय
मानद विश्वविद्यालय – 4
1. भाकृअनुप – भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली
2. भाकृअनुप – राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान, करनाल
3. भाकृअनुप – भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर
4. भाकृअनुप – केन्द्रीय मत्स्य शिक्षा संस्थान, मुंबई
संस्थान – 65
1. भाकृअनुप – केन्द्रीय द्विपीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पोर्ट ब्लेयर
2. भाकृअनुप – केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान, जोधपुर
3. भाकृअनुप – केन्द्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर
4. भाकृअनुप - केंद्रीय अंतर्स्थलीय मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान, बैरकपुर
5. भाकृअनुप – केन्द्रीय खाराजली जीवपालन संस्थान, चेन्नई
6. भाकृअनुप - केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान, हिसार
7. भाकृअनुप – केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मखदूम
8. भाकृअनुप - केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल
9. भाकृअनुप – केन्द्रीय शुष्क बागवानी संस्थान, बीकानेर
10. भाकृअनुप - केंद्रीय कपास अनुसंधान संस्थान, नागपुर
11. भाकृअनुप – केन्द्रीय मत्स्य प्रौद्योगिकी संस्थान, कोचीन
12. भाकृअनुप – केन्द्रीय मीठा जल जीवपालन संस्थान, भुवनेश्वर
13. भाकृअनुप – केन्द्रीय कपास प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान, मुंबई
14. भाकृअनुप – केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, लखनऊ
15. भाकृअनुप – केन्द्रीय शीतोष्ण बागवानी संस्थान, श्रीनगर
16. भाकृअनुप – केन्द्रीय सस्योत्तर अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, लुधियाना
17. भाकृअनुप – केन्द्रीय समुद्री मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान, कोच्चि
18. भाकृअनुप – केन्द्रीय रोपण फसल अनुसंधान संस्थान, कासरगोड
19. भाकृअनुप – केन्द्रीय आलू अनुसंधान संस्थान, शिमला
20. भाकृअनुप – केन्द्रीय पटसन एवं संबद्ध रेशा अनुसंधान संस्थान, बैरकपुर
21. भाकृअनुप – केन्द्रीय बारानी कृषि अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद
22. भाकृअनुप – राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, कटक
23. भाकृअनुप – केन्द्रीय भेड एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर , राजस्थान
24. भाकृअनुप – भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान, देहरादून
25. भाकृअनुप – केन्द्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान, करनाल
26. भाकृअनुप – केन्द्रीय तम्बाकू अनुसंधान संस्थान, राजमुंद्री
27. भाकृअनुप – केन्द्रीय कंद फसल अनुसंधान संस्थान, त्रिवेंद्रम
28. भाकृअनुप – पूर्वी क्षेत्र के लिए भाकृअनुप अनुसंधान परिसर, पटना
29. भाकृअनुप – उत्तरपूर्वी क्षेत्र के लिए भाकृअनुप अनुसंधान परिसर, बारापानी
30. भाकृअनुप – केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान, ईला ओल्ड गोवा, गोवा
31. भाकृअनुप – भारतीय कृषि सांख्यिकी अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली
32. भाकृअनुप – भारतीय चारागाह व चारा अनुसंधान संस्थान, झांसी
33. भाकृअनुप – भारतीय कृषि जैवप्रोद्योगिकी संस्थान, रांची
34. भाकृअनुप – भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान, बैंगलुरु
35. भाकृअनुप – भारतीय प्राकृतिक रॉल एवं गोंद अनुसंधान संस्थान, रांची
36. भाकृअनुप – भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान, कानपुर
37. भाकृअनुप – भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान, भोपाल
38. भाकृअनुप – भारतीय मसाला अनुसंधान संस्थान, कोझीकोड
39. भाकृअनुप – भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ
40. भाकृअनुप – भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी
41. भाकृअनुप – राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान एवं प्रबंधन अकादमी, हैदराबाद
42. भाकृअनुप – राष्ट्रीय जैविक स्ट्रैस प्रबंधन संस्थान, रायपुर
43. भाकृअनुप – राष्ट्रीय अजैविक स्ट्रैस प्रबंधन संस्थान, मालेगांव, महाराष्ट्र
44. भाकृअनुप – राष्ट्रीय पशु पोषण एवं शरीर क्रिया विज्ञान संस्थान, बैंगलुरु
45. भाकृअनुप – राष्ट्रीय प्राकृतिक रेशा अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, कोलकाता
46. भाकृअनुप – राष्ट्रीय पशु रोग जानपदिक एवं सूचना विज्ञान संस्थान, हैब्बल, बैंगलुरु
47. भाकृअनुप – गन्ना प्रजनन संस्थान, कोयबंटूर
48. भाकृअनुप – विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा
49. भाकृअनुप – केन्द्रीय गोवंश अनुसंधान संस्थान, मेरठ, उत्तर प्रदेश
50. भाकृअनुप – राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान, भोपाल
51. भाकृअनुप – भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान, लुधियाना
52. भाकृअनुप – केन्द्रीय कृषिवानिकी अनुसंधान संस्थान, झांसी
53. भाकृअनुप – राष्ट्रीय कृषि आर्थिकी एवं नीति अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली
54. भाकृअनुप – भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान, करनाल
55. भाकृअनुप – भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान, मोदीपुरम
56. भाकृअनुप – भारतीय खाद्यान्न अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद
57. भाकृअनुप – भारतीय तिलहन अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद
58. भाकृअनुप – भारतीय तेल ताड़ अनुसंधान संस्थान, पेदावेगी, पश्चिम गोदावरी
59. भाकृअनुप – भारतीय जल प्रबंधन संस्थान, भुवनेश्वर
60. भाकृअनुप – भारतीय चावल अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद
61. भाकृअनुप – केन्द्रीय कृषिरत महिला संस्थान, भुवनेश्वर
62. भाकृअनुप – केन्द्रीय नीबू वर्गीय अनुसंधान संस्थान, नागपुर
63. भाकृअनुप – भारतीय बीज अनुसंधान संस्थान, मऊ
64. भाकृअनुप – भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पोस्ट बाक्स नम्बर 48, हजारीबाग, झारखण्ड
65. भाकृअनुप – राष्ट्रीय पादप जैवप्रौद्योगिकी संस्थान, नई दिल्ली
राष्ट्रीय अनुसंधान केन्द्र – 14
1. भाकृअनुप – राष्ट्रीय केला अनुसंधान केन्द्र, त्रिची
2. भाकृअनुप – राष्ट्रीय अंगूर अनुसंधान केन्द्र, पूणे
3. भाकृअनुप – राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केन्द्र, मुजफ्फरपुर
4. भाकृअनुप – राष्ट्रीय अनार अनुसंधान केन्द्र, सोलापुर
5. भाकृअनुप – राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र, बीकानेर
6. भाकृअनुप – राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केन्द्र, हिसार
7. भाकृअनुप – राष्ट्रीय मांस अनुसंधान केन्द्र, हैदराबाद
8. भाकृअनुप – राष्ट्रीय मिथुन अनुसंधान केन्द्र, मेड्जीफेमा, नागालैंड
9. भाकृअनुप – राष्ट्रीय आर्किड अनुसंधान केन्द्र, पक्यांग, सिक्किम
10. भाकृअनुप – राष्ट्रीय शूकर अनुसंधान केन्द्र, गुवाहाटी
11. भाकृअनुप – राष्ट्रीय बीज मसाला अनुसंधान केन्द्र, अजमेर
12. भाकृअनुप – राष्ट्रीय याक अनुसंधान केन्द्र, पश्चिम केमांग
13. भाकृअनुप – राष्ट्रीय समेकित कीट प्रबंधन अनुसंधान केन्द्र, नई दिल्ली
14. भाकृअनुप – महात्मा गांधी समेकित कृषि अनुसंधान संस्थान, मोतीहारी
राष्ट्रीय ब्यूरो – 6
1. भाकृअनुप – राष्ट्रीय पादप आनुवंशिकी संसाधन ब्यूरो, नई दिल्ली
2. भाकृअनुप – राष्ट्रीय कृषि के लिए महत्वपूर्ण सूक्ष्मजीव ब्यूरो, मऊ, उत्तर प्रदेश
3. भाकृअनुप – राष्ट्रीय कृषि के लिए उपयोगी कीट संसाधन ब्यूरो, बैंगलुरु
4. भाकृअनुप – राष्ट्रीय मृदा सर्वेक्षण एवं भूमि उपयोग नियोजन ब्यूरो, नागपुर
5. भाकृअनुप – राष्ट्रीय पशु अनुवांशिक संसाधन ब्यूरो, करनाल
6. भाकृअनुप – राष्ट्रीय मत्स्य अनुवांशिक संसाधन ब्यूरो, लखनऊ
निदेशालय/परियोजना निदेशालय – 13
1. भाकृअनुप – मूंगफली अनुसंधान निदेशालय, जूनागढ़
2. भाकृअनुप – सोयाबीन अनुसंधान निदेशालय, इन्दौर
3. भाकृअनुप – तोरिया एवं सरसों अनुसंधान निदेशालय, भरतपुर
4. भाकृअनुप – खुंब अनुसंधान निदेशालय, सोलन
5. भाकृअनुप – प्याज एवं लहसुन अनुसंधान निदेशालय, पुणे
6. भाकृअनुप – काजू अनुसंधान निदेशालय, पुत्तूर
7. भाकृअनुप – औषधीय एवं सगंधीय पादप अनुसंधान निदेशालय, आणंद
8. भाकृअनुप – पुष्पोत्पादन अनुसंधान निदेशालय, पूणे, महाराष्ट्र
9. भाकृअनुप – खरपतवार अनुसंधान निदेशालय, जबलपुर
10. भाकृअनुप – खुर एवं मुंहपका रोग परियोजना निदेशालय, मुक्तेश्वर
11. भाकृअनुप – कुक्कुट अनुसंधान निदेशालय, हैदराबाद
12. भाकृअनुप – कृषि ज्ञान प्रबंध निदेशालय, नई दिल्ली
13. भाकृअनुप – शीतजल मात्स्यिकी अनुसंधान निदेशालय, भीमताल, नैनीताल
अपर सचिव
डेयर (वित्त) एवं वित्त सलाहकार, भाकृअनुप अपर सचिव,
डेयर एवं सचिव, भाकृअनुप उपमहानिदेशक
फसल विज्ञान उपमहानिदेशक
बागवानी विज्ञान उपमहानिदेशक
प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन उपमहानिदेशक
पशु विज्ञान उपमहानिदेशक
मात्स्यिकी विज्ञान
निदेशक (वित्त) निदेशक, डेयर सहायक
महानिदेशक सहायक
महानिदेशक सहायक
महानिदेशक सहायक
महानिदेशक सहायक
महानिदेशक
वित्त निदेशक, कार्मिक फसल विज्ञान के संस्थान बागवानी विज्ञान के संस्थान मृदा, सस्य विज्ञान, कृषिवानिकी संस्थान पशु विज्ञान के संस्थान मात्स्यिकी संस्थान
निदेशक, निर्माण कार्य राष्ट्रीय अनुसंधान केन्द्र राष्ट्रीय अनुसंधान केन्द्र राष्ट्रीय अनुसंधान केन्द्र राष्ट्रीय अनुसंधान केन्द्र राष्ट्रीय अनुसंधान केन्द्र
प्रशासन एवं समन्वयन ब्यूरो एआईसीआरपी ब्यूरो ब्यूरो ब्यूरो
कार्मिक एआईसीआरपी एआईसीआरपी एआईसीआरपी
विधि
सतर्कता
निर्माण कार्य
प्रचार एवं पीआर
उपमहानिदेशक
कृषि अभियांत्रिकी उपमहानिदेशक
कृषि विस्तार उपमहानिदेशक
कृषि शिक्षा परियोजना निदेशक, कृषि ज्ञान प्रबंध निदेशालय
सहायक
महानिदेशक सहायक
महानिदेशक सहायक
महानिदेशक अंग्रेजी संपादकीय
कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी, सांख्यिकी संस्थान जोनल कोआर्डिनेटिंग यूनिट केन्द्रीय, सामान्य एवं मानद विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय हिन्दी संपादकीय
एआईसीआरपी कृषि विज्ञान केन्द्र नार्म फोटोग्राफी
राष्ट्रीय प्रदर्शन एआईसीआरपी प्रोडक्शन
ऑपरेशनल रिसर्च प्रोजेक्ट सेन्टर ऑफ एडवांस्ड स्टडीस व्यवसाय
प्रयोगशाला से खेत की ओर परियोजनाएं स्कालरशिप/ फैलोशिप एरिस
नेशनल प्रोफेसर्स प्रशासन एवं वित्त
नेशनल फैलो
प्रोफेशनल रिसोर्स यूटिलैजेशन
पुस्तकालय
परिशिष्ट-।
गतिविधि कार्यक्रमों का वर्गीकरण
डेयर सचिवालय, अंशदान, एपी सेस, केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालयों और एनएएएस एवं आईएयूए के लिए वर्ष 2019-20 के लिए बजट आकलन (बीई) और संशोधित आकलन (आरई) और वर्ष 2021-22 के लिए बीई सारणी 1 में दिया गया है
सारणी 1. डेयर का बजट आकलन और संशोधित आकलन
मद बजट आकलन संशोधित आकलन बजट आकलन
2019-20 2019-20 2021-22
संयुक्त बजट संयुक्त बजट संयुक्त बजट
मुख्य शीर्ष ‘3451’
090 सचिवालय आर्थिक सेवाएं 805.00 688.00 755.00
मुख्य शीर्ष ‘2415’
80 सामान्य
80.120 अन्य संस्थानों की सहायता
01 केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय इम्फाल को अनुदान सहायता
010031 सामान्य अनुदान सहायता - - -
010035 पूंजीगत परिसंपत्ति सृजन के लिए अनुदान - - -
010036 वेतन अनुदान सहायता - - -
02 केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय बुंदेलखंड को अनुदान सहायता
020031 सामान्य अनुदान सहायता 405.00 405.00 500.00
020035 पूंजीगत परिसंपत्ति सृजन के लिए अनुदान 6992.00 7671.00 10000.00
020036 वेतन अनुदान सहायता 500.00 425.00 500.00
03 केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय बिहार को अनुदान सहायता
030031 सामान्य अनुदान सहायता 1010.00 955.00 1100.00
030035 पूंजीगत परिसंपत्ति सृजन के लिए अनुदान 10000.00 10000.00 6000.00
030036 वेतन अनुदान सहायता 8000.00 8000.00 7490.00
05 राष्ट्रीय कृषि विज्ञान अकादमी और भारतीय कृषि विश्वविद्यालय संघ को अनुदान सहायता
050031 सामान्य अनुदान सहायता 156.00 156.00 160.00
050035 पूंजीगत परिसंपत्ति सृजन के लिए अनुदान - - -
050036 वेतन अनुदान सहायता - - -
06 कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल
060031 सामान्य अनुदान सहायता 1570.00 892.00 900.00
060035 पूंजीगत परिसंपत्ति सृजन के लिए अनुदान 1490.00 21.00 500.00
060036 वेतन अनुदान सहायता 900.00 571.00 658.00
80.798 अंतरराष्ट्रीय सहयोग (लघु शीर्ष)
01 कॉमनवेल्थ एग्रीकल्चर ब्यूरो को भारत का सदस्यता अंशदान
010032 अंशदान 25.35 25.35 25.35
02 अंतरराष्ट्रीय कृषि अनुसंधान पर परामर्शदात्री समूह को भारत का सदस्यता अंशदान
020032 अंशदान 590.00 545.00 545.00
04 कृषि अनुसंधान संस्थानों का एशिया प्रशांत संघ
040032 अंशदान 9.00 9.00 9.00
05 एन.ए.सी.ए.
050032 अंशदान 46.00 46.00 46.00
07 अंतरराष्ट्रीय बीज परीक्षण संघ, ज्यूरिख, स्विटजरलैंड
070032 अंशदान 4.25 4.25 4.25
08 अंतरराष्ट्रीय बागवानी विज्ञान सोसाइटी, बेल्जियम
080032 अंशदान 0.40 0.40 0.40
मुख्य शीर्ष ‘2552’ पूर्वोत्तर क्षेत्र
259 सामान्य (कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा योजनाएं) (लघु शीर्ष)
01 केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, इम्फाल को सामान्य अनुदान सहायता
010031 सामान्य अनुदान सहायता 2393.00 2240.00 2400.00
010035 पूंजीगत परिसंपत्ति सृजन के लिए अनुदान 6700.00 6700.00 9000.00
010036 वेतन अनुदान सहायता 9500.00 9522.00 8990.00
कुल 51096.00 48876.00 49583.00
अनुदान मांग 2020-2021 पर टिप्पणियां
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
मांग संख्या 2
कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग
ए. बजट आंबटन, निवल वसूली नीचे दिए गए हैं
योजनाएं वास्तविक 2018-19 बजट 2019-2020 संशोधित 2019-2020 बजट 2020-2021
राजस्व पूंजी कुल राजस्व पूंजी कुल राजस्व पूंजी कुल राजस्व पूंजी कुल
सकल वसूली प्राप्तियां 7943.58
-399.33
... ...
...
... 7943.58
-399.33
... 8078.76
...
... ...
...
... 8078.76
...
... 7846.17
...
...
...
...
...
7846.17
...
...
8362.58
...
...
...
...
...
8362.58
...
...
निवल 7544.25 ... 7544.25 8078.76 ... 8078.76 7846.17 ...
7846.17 8362.58 ...
8362.58
केन्द्र का व्यय
(I) केन्द्र का स्थापना खर्च
1. सचिवालय
कुल - सचिवालय 2415
3451
6.25
6.64
12.89 ...
...
... 6.25
6.64
12.89 6.85
7.95
14.80 ...
...
... 6.85
7.95
14.80 6.40
6.78
13.18 ...
...
... 6.40
6.78
13.18 6.30
7.55
13.85 ...
...
... 6.30
7.55
13.85
(II) केंद्रीय क्षेत्र की योजनाएं/परियोजनाएं
2. कृषि विस्तार
कुल – कृषि विस्तार
2415
2552
205.53
...
205.53
...
...
...
205.53
...
205.53
208.67
12.48
221.15
...
...
...
208.67
12.48
221.15
208.67
12.48
221.15
...
...
...
208.67
12.48
221.15
228.82
13.68
242.50
...
...
...
228.82
13.68
242.50
3. कृषि अभियांत्रिकी
कुल – कृषि अभियांत्रिकी 2415
2552 59.50
...
59.50 ...
...
... 59.50
...
59.50 62.30
1.72
64.02 ...
...
... 62.30
1.72
64.02 62.23
1.79
64.02 ...
...
... 62.23
1.79
64.02 67.05
2.95
70.00 ...
...
... 67.05
2.95
70.00
प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन
4. कृषिवानिकी अनुसंधान सहित प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन संस्थान
कुल - कृषिवानिकी अनुसंधान सहित प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन संस्थान
2415
2552
148.51
...
148.51
...
...
...
148.51
...
148.51
132.32
27.16
159.48
...
...
...
132.32
27.16
159.48
129.02
29.81
158.83
...
...
...
129.02
29.81
158.83
141.52
32.48
174.00
...
...
...
141.52
32.48
174.00
5. जलवायु अनुकूल कृषि पहल
कुल – जलवायु अनुकूल कृषि पहल 2415
2552 44.21
...
44.21 ...
...
... 44.21
...
44.21 40.52
7.04
47.56 ...
...
... 40.52
7.04
47.56 41.40
4.60
46.00 ...
...
... 41.40
4.60
46.00 46.80
5.20
52.00 ...
...
... 46.80
5.20
52.00
फसल विज्ञान
6. फसल विज्ञान
कुल – फसल विज्ञान 2415
2552 651.99
...
651.99 ...
...
... 651.99
...
651.99 652.94
48.59
701.53 ...
...
... 652.94
48.59
701.53 602.00
33.00
635.00 ...
...
... 602.00
33.00
635.00 680.38
35.12
715.50 ...
...
... 680.38
35.12
715.50
7. बागवानी विज्ञान
कुल बागवानी विज्ञान 2415
2552 165.75
...
165.75 ...
...
... 165.75
...
165.75 173.47
4.87
178.34 ...
...
... 173.47
4.87
178.34 156.43
17.18
173.61 ...
...
... 156.43
17.18
173.61 174.60
19.40
194.00 ...
...
... 174.60
19.40
8. राष्ट्रीय कृषि विज्ञान कोष 2415 50.75 ... 50.75 54.80 ... 54.80 50.00 ... 50.00 55.00 ... 55.00
9. पशु विज्ञान
पशु विज्ञान
कुल – पशु विज्ञान
2552
288.98
...
288.98
...
...
...
288.98
...
288.98
300.55
10.43
310.98
...
...
...
300.55
10.43
310.98
299.57
10.43
310.00
...
...
...
299.57
10.43
310.00
297.00
33.00
330.00
...
...
...
297.00
33.00
330.00
10. मात्स्यिकी विज्ञान
कुल – मात्स्यिकी विज्ञान 2415
2552 132.34
...
132.34 ...
...
... 132.34
...
132.34 141.38
1.01
142.39 ...
...
... 141.38
1.01
142.39 141.38
1.01
142.39 ...
...
... 141.38
1.01
142.39 152.40
3.60
156.00 ...
...
... 152.40
3.60
156.00
कृषि शिक्षा
11. कृषि विश्वविद्यालय एवं संस्थान
कुल कृषि विश्वविद्यालय एवं संस्थान
2415
2552
525.59
...
525.59
...
...
...
525.59
...
525.59
535.35
30.16
565.51
...
...
...
535.35
30.16
565.51
429.84
20.16
450.00
...
...
...
429.84
20.16
450.00
454.40
25.60
480.00
...
...
...
454.40
25.60
480.00
12. आर्थिकी, सांख्यिकी एवं प्रबंधन 2415 27.66 ... 27.66 29.76 ... 29.76 29.76 ... 29.76 30.00 ... 30.00
13. राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना 155.28 ... 155.28 ... ... ... ... ... ... ... ... ...
14. राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना (ईएपी) 52.63 ... 52.63 223.68 ... 223.68 207.85 ... 207.85 230.00 ... 230.00
कुल – केंद्रीय क्षेत्र योजनाएं /प्रोजेक्ट्स 2508.72 ... 2508.72 2699.00 ... 2699.00 2488.61 ... 2488.61 2729.00 ... 2729.00
अन्य केंद्रीय क्षेत्र व्यय
बी. स्वायत्त निकाय
15. भाकृअनुप मुख्यालय
2552 5056.09
...
5056.09 ...
...
... 5056.09
...
5056.09 4711.75
157.05
4868.80 ...
...
... 4711.75
157.05
4868.80 4721.23
147.57
4868.80 ...
...
... 4721.23
147.57
4868.80 4977.75
160.00
5137.75 ...
...
... 4977.75
160.00
5137.75
16. केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय 2415
2552 363.92
...
363.92 ...
...
... 363.92
...
363.92 269.07
185.93
455.00 ...
...
... 269.07
185.93
455.00 274.56
184.62
459.18 ...
...
... 274.56
184.62
459.18 255.90
203.90
459.80 ...
...
... 255.90
203.90
459.80
17. राष्ट्रीय कृषि विज्ञान अकादमी 2415 1.96 ... 1.96 1.56 ... 1.56 1.56 ... 1.56 1.60 ... 1.60
18. कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल ... ... ... 39.60 ... 39.60 14.84 ... 14.84 20.58 ... 20.58
कुल – स्वायत्त शासी निकाय 5421.97 ... 5421.97 5324.96 ... 5324.96 5344.38 ... 5344.38 5619.73 ... 5619.73
अन्य
19. वास्तविक वसूली
3451 -399.33
...
-47.00 ...
...
... -399.33
...
-47.00 ...
...
... ...
...
... ...
...
... ...
...
... ...
...
... ...
...
... ...
...
... ...
...
... ...
...
...
कुल योग 7544.25 ... 7544.25 8078.76 ... 8078.76 7846.17 ... 7846.17 8362.58 ... 8362.58
विकासात्मक शीर्ष
आर्थिक सेवायें
1. कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा 7537.61 .. 7537.61 7584.37 ... 7584.37 7376.74 ... 7376.74 7820.10 ... 7820.10
2. सचिवालय – आर्थिक सेवायें 6.64 ... 6.64 7.95 ... 7.95 6.78 ... 6.78 7.55 ... 7.55
कुल – आर्थिक सेवायें 7544.25 ... 7544.25 7592.32 ... 7592.32 7383.52 ... 7383.52 7827.65 ... 7827.65
अन्य
3. उत्तर पूर्वी क्षेत्र ... ... ... 486.44 ... 486.44 462.65 ... 462.65 534.93 ... 534.93
कुल – अन्य ... ... ... 486.44 ... 486.44 462.65 ... 462.65 534.93 ... 534.93
कुल 7544.25 ... 7544.25 8078.76 ... 8078.76 7846.17 ... 7846.17 8362.58 ... 8362.58
अनुलग्नक-11
भाकृअनुप और इसके संस्थानों में कुल कार्मिकों की संख्या तथा इनमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्ग तथा दिव्यांग कार्मिकों की संख्या
क्र. सं. पदनाम कुल स्वीकृत पद कुल नियुक्त कार्मिक अनुसूचित जाति कार्मिक अनुसूचित जनजाति कार्मिक अन्य पिछड़ा वर्ग कार्मिक दिव्यांग कार्मिक
संख्या कुल कार्मिक % संख्या कुल कार्मिक % संख्या कुल कार्मिक % संख्या कुल कार्मिक %
1. वैज्ञानिक पद
क. वैज्ञानिक 4451 3776 542 14.35 214 5.67 1047 27.73 28 0.74
ख. वरिष्ठ वैज्ञानिक 1295 889 60 6.75 16 1.80 113 12.71 0 0.00
ग. प्रधान वैज्ञानिक 665 323 15 4.64 3 0.93 26 8.05 1 0.31
घ. आरएमपी 175 94 2 2.13 0 0.00 1 1.06 0 0.00
कुल 6586 5082 619 12.18 233 4.58 1187 23.36 29 0.57
2. तकनीकी पद
क. श्रेणी I 3699 2512 502 19.98 275 10.95 455 18.11 52 2.07
ख. श्रेणी II 2555 1689 297 17.58 126 7.46 339 20.07 28 1.66
ग. श्रेणी III 502 244 43 17.62 19 7.79 39 15.98 5 2.05
कुल 6756 4445 842 18.94 420 9.45 833 18.74 85 1.91
3. प्रशासनिक पद
क. श्रेणी ‘क’ पद :
निदेशक (एसडी)/ निदेशक/ जेडी-सह-रजिस्ट्रार/ उप सचिव/ अवर सचिव/ सीएओ/ एसएओ/ एओ/ निदेशक (वित्त)/नियंत्रक/ सीएफ एंड एओ/ एसएफएओ/ एफ एंड एओ/ एलए/ निदेशक (राजभाषा)/ उप-निदेशक (राजभाषा)/ सहायक निदेशक (राजभाषा)/पीपीएस 333 253 39 15.42 16 6.32 32 12.65 5 1.98
ख. श्रेणी ‘ख’ पद :
एएफ एंड एओ/ एएओ/ एसओ/पीएस/एलओ/एएलए/ सहायक/ पीए/ जेएओ 2808 1921 307 15.98 153 7.96 233 12.13 35 1.82
ग. श्रेणी ‘ग’ पद :
उच्च श्रेणी लिपिक/स्टैनो/ एलडीसी 1719 1042 194 18.62 94 9.02 240 23.03 23 2.21
कुल 4860 3216 540 16.79 263 8.18 sos 15.70 63 1.96
4. कुशल सहायक कर्मचारी
कुल 5039 3829 1075 28.08 321 8.38 652 17.03 47 1.23
The Indian Council of Agricultural Research (ICAR) is an autonomous organisation under the Department of Agricultural Research and Education (DARE), Ministry of Agriculture, Government of India. Formerly known as Imperial Council of Agricultural Research, it was established on 16 July 1929 as a registered society under the Societies Registration Act, 1860 in pursuance of the report of the Royal Commission on Agriculture. The ICAR has its headquarters at New Delhi.
The Council is the apex body for co-ordinating, guiding and managing research and education in agriculture including horticulture, fisheries and animal sciences in the entire country. With 99 ICAR institutes and 65 agricultural universities spread across the country this is one of the largest national agricultural systems in the world.
The ICAR has played a pioneering role in ushering Green Revolution and subsequent developments in agriculture in India through its research and technology development that has enabled the country to increase the production of foodgrains by 4 times, horticultural crops by 6 times, fish by 9 times (marine 5 times and inland 17 times), milk 6 times and eggs 27 times since 1950-51, thus making a visible impact on the national food and nutritional security. It has played a major role in promoting excellence in higher education in agriculture. It is engaged in cutting edge areas of science and technology development and its scientists are internationally acknowledged in their fields.
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद वेबसाइट पर जाएँ