एग्रीनोवेट इंडिया
एग्रीनोवेट इंडिया लिमिटेड (Agln), कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग (DARE) में भारत सरकार के स्वामित्व में कम्पनीज अधिनियम, 1956 के अंतर्गत एक पंजीकृत कम्पनी है। इसका उद्देश्य डेयर के भारत कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) को मजबूती प्रदान करने और देश एवं विदेश दोनों में आईपीआर संरक्षण, व्यावसायीकरण तथा भागीदारी के माध्यम से अनुसंधान व विकास परिणामों के विकास एवं प्रसार को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य करना है।
भारत सरकार के एक उद्यम के रूप में एग्रीनोवेट इंडिया लिमिटेड (Agln) को वर्श 2011 में शामिल किया गया। देश एवं विदेश में लक्षित उपभोक्ताओं तक राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रणाली में विकसित उत्पादों, प्रक्रियाओं और प्रौद्योगिकियों पर प्रकाश डालने में कम्पनी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। एग्रीनोवेट इंडिया लिमिटेड (Agln) विभिन्न सेवाओं यथा बौद्धिक सम्पदा प्रबंधन, क्षमता निर्माण, परामर्शी सेवा, अनुबंधीय अनुसंधान एवं भागीदारी आदि को बढ़ाने में कृषि विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता की सुविधा प्रदान करने में भी संलग्न है।
एग्रीनोवेट इंडिया लिमिटेड वेबसाइट पर जाएँ